बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे करणवीर बोहरा और मंदाना करीमी एक खास प्रोजेक्ट के लिए साथ आए हैं. उनकी वेब सीरीज द कसीनो का टीजर लॉन्च हो गया है. थ्रिलर से भरपूर इस वेब सीरीज में करणवीर-मंदाना का इंटेंस रोमांस देखने को मिलेगा.
टीजर से करणवीर-मंदाना का लिपलॉक सीन वायरल हो रहा है. स्विमिंग पूल के अंदर दोनों रोमांस करते हुए नजर आए.
ये वेब सीरीज 10 अप्रैल से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी. द कसीनो में मंदाना-करणवीर के अलावा सुधांशु पांडे भी अहम रोल में दिखेंगे.
वेब सीरीज में मंदाना का रोल काफी दिलचस्प है. टीजर के आखिर में वे कह भी रही हैं- मैं गेम खेलती नहीं, बदलती हूं. मंदाना के करैक्टर का नाम रेहाना है.
वहीं करणवीर बोहरा वेब सीरीज में विक्की मारवा का रोल निभा रहे हैं. जो कि एक मिलियन डॉलर कसीनो का उत्तराधिकारी हैं. मगर वे रेहाना के जाल में फंस जाता है.
करणवीर और मंदाना पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ आ रहे हैं. मंदाना तो पहले से ही अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती हैं.