Advertisement

मनोरंजन

करीना और करिश्मा की पुरानी अनदेखी CUTE PHOTOS

aajtak.in
  • 03 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • 1/9

हाल ही में करिशमा ने अपनी और करीना की बचपन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इस  तस्वीर में करिश्मा और करीना दोनों काफी छोटी हैं और बड़े मजे से खाना खा रही हैं. करिश्मा ने फोटो के कैप्शन में लिखा है- Twinning since childhood. यानी बचपन से हम एक दूसरे को कॉपी कर रहे हैं.

  • 2/9

बॉलीवुड में करिश्मा कपूर और करीना कपूर दोनों बहनों की जोड़ी काफी फेमस है. दोनों स्टार सिस्टर्स को कई जगह पर एक-दूसरे के साथ देखा जाता है. करीना और करिश्मा की इस पुरानी तस्वीर को देख कर आप को भी पता लग जाएगा कि पहले वह कितनी chubby थीं.

  • 3/9

करीना की यह तस्वीर करिश्मा और सलमान की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के सेट की है. इस तस्वीर में वह बहुत क्यूट लग रही हैं.

Advertisement
  • 4/9

इस तस्वीर में तो वाकई करीना पहचान में ही नहीं आ रही. यह तस्वीर उस समय की है जब करिश्मा को 'राजा हिंदुस्तानी' के लिए फिल्मफेयर मिला था.

  • 5/9

मॉम और बेटियों की यह जोड़ी सबसे हटके है. करिश्मा का इस तस्वीर में हेयर स्टाइल काफी स्टनिंग हैं. बबीता भी अपने समय की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक रही हैं.

  • 6/9

करीना और करिश्मा की इन तस्वीरों ने हमें 90 के दशक की याद दिला दी है.

Advertisement
  • 7/9

करीना और करिश्मा का यह प्यार आज भी ऐसे ही बना हुआ है...

  • 8/9

यह तस्वीर कपूर फैमली की एक शादी के दौरान की है. इसमें दोनों पापा रणधीर कपूर के साथ नजर आ रही हैं...

  • 9/9

यह मानना वाकई मुश्किल है कि इस तस्वीर में तीसरे नंबर पर करीना ही हैं. अब यकीन हो गया है कि तैमूर को क्यूटनेस वाकई मॉमी करीना से मिली है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement