करीना कपूर खान ने 21 सितंबर को अपना 37वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने अपने घर पर पार्टी रखी थी, जहां उनके करीबी दोस्त पहुंचे.
पार्टी में करिश्मा कपूर अपने कथित बॉयफ्रेंड संदीप तोशनीवाल के साथ आईं.
करिश्मा कपूर को ब्लैक कलर बहुत पसंद है और वो पार्टी में भी इसी कलर में दिखीं.
मनीष मल्होत्रा और नताशा पूनावाला के साथ मनीष मल्होत्रा.
अपने दोस्तों के साथ करीना.
करण जौहर और अर्जुन कपूर के साथ करीना. करीना और अर्जुन ने की एंड का में साथ काम किया है.
करीना अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ.
करण और करीना की दोस्ती में एक समय में दरारा जरूर आ गई थी, लेकिन अब दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं.
करीना गुरुवार को अपनी मम्मी बबीता से मिलने भी गई थीं
पार्टी में जाते संजय कपूर, सीमा खान और माहीप कपूर.
पार्टी में मलािका अरोड़ा भी पहुंची. मलाइका और करीना बहुत अच्छे दोस्त हैं.
सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू के साथ पार्टी में पहुंची थीं.
मीडिया को पोज देते अर्जुन कपूर.
अमृता अरोड़ा अपने पति शकील लद्दाक के साथ.
Pictures: Yogen Shah