Advertisement

मनोरंजन

भाई की रोका सेरेमनी में सैफ संग पहुंचीं करीना, ये सितारे भी हुए शरीक

aajtak.in
  • 15 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
  • 1/12

करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने कजिन अरमान जैन के रोका सेरेमनी में शिरकत की. इस सेरेमनी में करीना सैफ के साथ ट्रेडिशनल लुक में पहुंची. रोका सेरेमनी में करीना-सैफ के अलावा पूरी कपूर फैमिली और बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स भी पहुंचे.

  • 2/12

सेरेमनी में करीना ने रेड कलर का एंब्रॉयडरी वाला सलवार सूट पहना था. इसके साथ उन्होंने मिनिमल ज्वैलरी कैरी किया था. वे इस एथनिक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

  • 3/12

वहीं सैफ अली खान भी सेरेमनी में व्हॉइट कुर्ता पायजामा में पहुंचें. सेरेमनी में दोनों एक दूसरे के साथ मस्ती करते भी नजर आए.

Advertisement
  • 4/12

पार्टी में करिश्मा अपने दोनों बच्चों के साथ नजर आईं. बेटी समायरा और बेटे कियान के अलावा करिश्मा कपूर की  मां बबीता कपूर भी मौजूद रहीं.

  • 5/12

बता दें अरमान जैन ने इसी साल जुलाई में  अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अनीषा मल्होत्रा से सगाई की है. सगाई के बाद अब दोनों का रोका सेरेमनी हुआ.

  • 6/12

इस ओकेजन पर ऋषि कपूर और नीतू कपूर भी अपने रिलेटिव अरमान जैन को आशीर्वाद देने पहुंचें. ऋषि कपूर पर्पल आउटफिट में और नीतू डार्क ग्रीन आउटफिट में एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे.

Advertisement
  • 7/12

सेरेमनी में कियारा आडवाणी भी नजर आईं. पिंक फ्लोरल साड़ी में कियारा बेहद ग्लैमरस नजर आईं.

  • 8/12

सेरेमनी में सारे रिश्तेदार एंजॉय करते दिखे. कपूर फैमिली के सभी मेंबर्स ने जमकर डांस किया.

  • 9/12

श्वेता बच्चन और टीना अंबानी भी अरमान जैन के रोका सेरेमनी में दिखीं.


Advertisement
  • 10/12

तारा सुतारिया भी रोका सेरेमनी का हिस्सा रहीं. गोल्डन बॉर्डर वाली ऑफ व्हॉइट साड़ी में तारा खूबसूरत नजर आईं.

  • 11/12

पार्टी में रणधीर कपूर भी शामिल हुए.

  • 12/12

फोटोज: योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement