करीना कपूर आज बॉलीवुड का एक जाना पहचाना नाम है. लोगों का मानना है कि करीना के साथ कपूर नाम जुड़ा था इसलिए उन्हें इतना नेम-फेम हासिल हुआ, लेकिन ऐसा नहीं है.
करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें भी खुद को स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है. करीना ने पिंकविला को बताया, 'मेरे पैरेंट्स बहुत सपोर्टिव थे. मुझे लगता था कि ज्यादातर लोग मुझे करिश्मा कपूर की बहन के रूप में देखते थे. ये मेरे लिए गर्व की बात थी.'
करीना ने कहा, 'मेरा अपना संघर्ष है और करिश्मा कपूर की बहन होना मेरी अपनी इमेज को भी प्रभावित करता है. क्योंकि आप करिश्मा की बहन हो और कपूर परिवार से आते हो.'
करीना बोलीं, 'मेरा स्ट्रग्ल ऐसा है जो लोगों को अक्सर नहीं दिखता. लोगों को लगता है कि जब आप स्टार किड होते हैं, तो आपका अपना कोई संघर्ष नहीं हो सकता.'
इसके अलावा एक समय था जब बेबो को उनके वजन के लिए टारगेट किया गया था. उन्होंने इस पर कहा, 'मैं दिल से पंजाबी कुड़ी हूं और मुझे परांठा बहुत पसंद है. मैं अपनी बॉडी टाइप से बेहद खुश हूं, लेकिन इसका प्रेशर मुझपर बहुत जल्दी पड़ा.'
बेबो ने बताया कि इक्वल पे की डिमांड करने पर उन्हें कई रोल गंवाने पड़े थे. करीना ने कहा, 'मैने हीरो के बराबर फीस की डिमांड की थी और मुझे नहीं लगता ऐसा करना गलत था. अगर आप बराबर काम करते हो तो इक्वल पे आपका हक है.'
करीना ने कहा, 'अब बराबरी की सैलरी पर काफी चर्चा होती है, लेकिन जब मैंने कहा था तो किसी ने इस पर गौर नहीं किया था. अगर मैंने कोई मांग की, तो मुझे बदल दिया गया, लेकिन मेरी बात किसी ने नहीं सुनी.'
करीना कपूर ने अपने करियर में कई हिट फिल्में की हैं. कभी अपनी बहन करिश्मा कपूर से पहचाने जाने वाली करीना आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है.
करीना कपूर ने साल 2012 में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से शादी कर ली थी. 2016 में करीना ने बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया था. अभी वह इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में पुलिसकर्मी के किरदार में नजर आएंगी.
फोटो- योगेन शाह/इंस्टाग्राम