करीना कपूर खान केन्या में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में शोस्टॉपर बनी थीं. उन्होंने वाइट लहंगा पहना था.
करीना की मैनेजर पूनम दमानिया, मेकअप आर्टिस्ट और स्टाइलिस्ट और मनीष मन्होत्रा ने सोशल मीडिया पर फैशन शो की तस्वीरें शेयर की हैं.
करीना केन्या बेटे तैमूर के बिना ही गई थीं.
पिछले साल दिसंबर में तैमूर को जन्म देने के बाद करीना का वजन बढ़ गया था, लेकिन जिम करके अब वो फिट हो गई हैं.
करीना ने अपनी फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग भी खत्म कर ली है.
20 दिसंबर को तैमूर 1 साल का हो जाएगा. करीना ने बताया कि उसके बर्थडे पर कोई बड़ी पार्टी नहीं रखी जाएगी. छोटा सा गेट दूगेदर ही रखा जाएगा.
पिछले साल करीना की प्रेग्नेंसी स्टाइल बहुत चर्चा में थी. वो अपना बेबी बंप बहुत अच्छे से फ्लॉन्ट करती थीं.
(Pictures: Instagram)