बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल्स में से एक सैफ अली खान और करीना कपूर खान के परिवार में जल्द ही नया मेहमान आने वाला है. सैफ अली खान ने बुधवार को खुद औपचारिक रूप से इस बात की घोषणा कर दी कि करीना कपूर खान और वो एक और बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं.
अब प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद करीना कपूर खान ने अपनी पहली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. ये एक सेल्फी है, जिसे करीना ने शेयर किया है. फोटो में करीना कपूर खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने हल्का मेकअप किया हुआ है और पिंक टॉप पहना है.
फोटो शेयर करते हुए करीना कपूर खान लिखती हैं- एक और दिन, एक और शूट और एक और मेरी फेवरेट सेल्फी. इस फोटो पर बॉलीवुड के सेलेब्स से लेकर फैन्स तक कई लोग कमेंट्स कर करीना की तारीफ कर रहे हैं.
करीना की प्रेग्नेंसी की खबर सुन उनके फैन्स के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी खुश हैं. सभी सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. ऋषि और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने करीना के साथ की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- बधाई हो बेबो और सैफ. करीना, रिद्धिमा और रणबीर कपूर के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं.
इस बारे में करीना के पिता रणधीर कपूर ने कहा है कि वह तो कब से कह रहे थे कि तैमूर को एक भाई या बहन की जरूरत है. रणधीर कपूर ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं. मैं करीना को कब से कह रहा था कि तैमूर को साथ खेलने के लिए एक भाई या बहन चाहिए."
जहां ये करीना कपूर का दूसरा बच्चा होगा वहीं सैफ अली खान चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं. करीना से पहले एक्ट्रेस अमृता सिंह संग उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. सैफ और करीना के बारे में खबर मिलने पर इब्राहिम अली खान ने भी अपना रिएक्शन दिया.
बता दें कि सैफ और करीना ने अपने दूसरे बच्चे के बारे में घोषणा करते हुए बताया था- ''हमें ये कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में जल्द ही एक और मेहमान शामिल होने वाला है. हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए उनके प्यार और शुभकामनाओं का शुक्रिया."
मालूम हो कि करीना कपूर खान, सैफ अली खान की दूसरी पत्नी हैं. सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह थीं जिनसे उनके दो बच्चे (सारा अली खान और इब्राहिम अली खान) हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर खान की शादी साल 2012 में हुई थी.
साल 2016 में उनके पहले बच्चे तैमूर अली खान का जन्म हुआ. तैमूर शुरुआत से ही सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और पैपराजी का प्यार और अटेंशन उन्हें खूब मिलता है.