Advertisement

मनोरंजन

पाक डिजाइनर के लिए दुल्हन बनीं करीना, 84 फीट ऊंचे याट पर PHOTOSHOOT

aajtak.in
  • 18 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST
  • 1/5

करीना कपूर खान ने यूके के एक ब्राइडल मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया है. इस मैग्जीन के कवर पेज पर आने वाली करीना पहली बॉलीवुड सिलेब हैं.

  • 2/5

यह शूट 84 फीट ऊंचे याच पर हुआ है. करीना ने इसके लिए पांच कॉस्टयूम बदले हैं.

  • 3/5

फोटोशूट की थीम रॉल वैडिंग और रीगल ब्राइड थी.

Advertisement
  • 4/5

करीना ने पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मैनन के कपड़े पहने थे.

  • 5/5

करीना ने फराज के साथ पिछले साल जनवरी में भी शूट किया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement