ये बात उस समय की है जब करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बीच का प्यार परवान चढ़ रहा था. दोनों ने जिंदगी को साथ बिताने का फैसला किया. लेकिन बहुत से लोगों को ये बात नागवार निकली. करीना कपूर ने इस बारे में करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में बताया था.
करीना यहां प्रियंका चोपड़ा संग पहुंची थीं. इस मौके पर करण ने उनसे पूछा कि आपने इतने बढ़िया इंसान से शादी की है, आपके लिए ये कैसा था? तब करीना ने बताया कि बहुत से लोगों ने उन्हें सैफ से शादी के लिए आगाह किया था.
करीना ने कहा, 'मैं खुश हूं कि अब लोग अपने प्यार और रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते हैं. जब मैं सैफ से शादी करने वाली थी तब लोगों ने मुझे कहा था कि वो तो तलाकशुदा है, उनके तो दो बच्चे हैं, तुम पक्का उससे शादी करना चाहती हो?'
करीना ने आगे बताया, 'उन्होंने कहा था मेरा करियर खत्म हो जाएगा. तब मैंने कहा कि क्या प्यार करना इतना बड़ा गुनाह है? क्या शादी करना बड़ा गुनाह है? मुझे जो करना है करने दो बाद में देखा जाएगा.'
बात करें सैफ की तो उन्होंने करीना कपूर खान से पहले एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी. सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, सैफ और अमृता के बच्चे हैं. अमृता ने साल 2004 में सैफ से तलाक ले लिया था. आज दोनों के बीच महज दोस्ती का रिश्ता है.