इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में तैमूर तिरंगा पकड़े हुए है. करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'मन में आजादी, शब्दों में विश्वास और हमारी आत्मा में गर्व...'
वहीं सोहा अली खान की बेटी इनाया खेमू ने भी स्वतंत्रता दिवस मनाया. सोहा ने इनाया के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें उसने तिरंगा पकड़ा हुआ है. सोहा ने इस फोटो को शेयर करते हुए नॉर्मल लाइफ की तरफ बढ़ने की बात कही है.
कुणाल खेमू ने भी सोहा और इनाया की खूबसूरत फोटो साझा की है. इसमें इनाया ने तिरंगा पकड़ा है और सोहा उसे गोद में लिए हैं. छत पर खुले आसमान के नीचे दोनों की यह तस्वीर काफी क्यूट है.
बात करें तैमूर की तो गणतंत्र दिवस पर भी तैमूर ने झंडा फहराया था. झंडा फहराते हुए उसके चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी. उस मौके की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
बता दें कि हाल ही में करीना ने अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. सैफ और करीना ने बताया कि वे अपने परिवार में जल्द ही एक नए सदस्य का स्वागत करने वाले हैं.
इस खुशखबरी के बाद करीना और सैफ को चारों ओर से बधाइयां मिल रही हैं. फैंस इस सरप्राइज से काफी खुश हैं.