Advertisement

मनोरंजन

अभिषेक बच्चन से टूटी थी करिश्मा की सगाई, लेकिन अभी भी है दोनों मे ये रिश्ता

aajtak.in
  • 25 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST
  • 1/11

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का आज बर्थडे है. आज वो 43 साल की हो गईं.

  • 2/11

17 साल की उम्र में करिश्मा ने 'प्रेम कैदी' फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री ली थी.

  • 3/11

करिश्मा का फिल्मी करियर तो हिट रहा लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ कुछ खास नहीं रही.

Advertisement
  • 4/11

साल 2002 में उन्होंने अभिषेक बच्चन से सगाई की थी. लेकिन 2003 जनवरी में उनकी सगाई टूट गई.

  • 5/11

सगाई टूटने का कारण करिश्मा की मां बबिता को बताया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बबिता, अभिषेक के फिल्मी करियर से खुश नहीं थी.

  • 6/11

हालांकि सगाई टूटने के बाद भी अभिषेक और करिश्मा में एक रिश्ता है.

Advertisement
  • 7/11

 बता दें कि करिश्मा की बुआ रितु नंदा, अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता नंदा की सास हैं.

  • 8/11

2003 में करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली.

  • 9/11

हालांकि दोनों की शादी चली नहीं और साल 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया.

Advertisement
  • 10/11

संजय कपूर ने अब प्रिया सचदेव से शादी कर ली है. ये उनकी तीसरी शादी है.

  • 11/11

वहीं आजकल करिश्मा कपूर और बिजनेसमैन संदीप तोशनीवाल के अफेयर के काफी चर्चे हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement