आज से 20 साल पहले रिलीज हुई दिल तो पागल है ने अपने समय में बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े थे. मगर इससे जुड़ी कुछ बातें ऐसी हैं, जिनसे हिंदी सिनेमा को कई नए चेहरे मिले.
बताया जाता है कि दिल तो पागल है में जो रोल करिश्मा कपूर ने किया, उसे उनसे पहले चार एक्ट्रेसेज रिजेक्ट कर चुकी थीं. दरअसल ये रोल करिश्मा से पहले जूही चावला, मनीषा कोइराला, उर्मिला मातोंडकर और काजोल को भी ऑफर किया गया था. दिलचस्प बात ये है कि इसी रोल के लिए करिश्मा कपूर को नेशनल अवॉर्ड मिला. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 24 साल थी.
फिल्म में संगीत देने वाले उत्तम सिंह के लिए भी ये फिल्म खास रही. वह लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे थे, लेकिन इन्हें पहचान दिलाई इस फिल्म ने. इसके गाने आज भी उतने ही मशहूर हैं.
बताया जाता है कि इस फिल्म की म्यूजिक एलबम 1997 की सबसे बड़ी हिट थी. इसका म्यूजिक दिलवाले दुल्हिनयां ले जाएंगे से भी ज्यादा बिका. उत्तम सिंह ने फिल्म के लिए सौ धुनें बनाई थीं, जिनमें से सिर्फ नौ को चुना गया.
इस फिल्म का नाम पहले मैंने तो मोहब्बत कर ली और मोहब्बत कर ले रखा गया था, बाद में इसे बदलकर दिल तो पागल है किया गया. इस फिल्म से ही बतौर कोरियोग्राफर शामक डावर ने हिंदी फिल्मों में अपना करियर शुरू किया था. इसके लिए उन्हें भी बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड मिला था.