ALTBalaji जल्द वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस 2.2' लेकर आने वाला है. इस वेब सीरीज की लीड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा की फोटो शुक्रवार को एकता कपूर ने शेयर की.
आपको बता दें कि करिश्मा सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में रैना सिंह के रोल में नजर आ चुकी हैं. सीरियल में करिश्मा निगेटिव रोल में थीं.
'ये है मोहब्बतें' के अलावा करिश्मा 'पवित्र रिश्ता' और फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' में भी नजर आ चुकी हैं.
करिश्मा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और अपने फोटोशूट की तस्वीरें वो शेयर करती रहती हैं.
करिश्मा के साथ इस थ्रिलिंग वेब सीरीज में रिया सेन भी हैं.
रिया, सिमरन की भूमिका में हैं. कहानी दो लड़कियों की है, जो कॉलेज में अजीब घटनाएं होती देखती हैं.
दोनों एक एमएमएस सीडी ढूंढ़ना चाहती हैं, जो इस राज से पर्दा उठाएंगी.
Pictures: Instagram/karishmasharma22