Advertisement

मनोरंजन

रेड मोनोकनी में करिश्मा का सिजलिंग अवतार, शेयर की थ्रोबैक फोटोज

aajtak.in
  • 05 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • 1/7

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इन दिनों अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर चर्चा में हैं. पिछले दिनों वे अपनी गर्ल गैंग के साथ मालदीव में छुट्ट‍ियां मनाने गई थीं. इस वेकेशन में सी बीच पर उन्होंने बिकिनी और मोनोकनी में जमकर बोल्ड पोज दिए. उन्होंने रेड मोनोकनी में कुछ और थ्रोबैक फोटोज शेयर की है.

  • 2/7

रेड मोनोकनी पहने करिश्मा ग्लैमरस लग रही हैं. पानी के बीच खड़े होकर उन्होंने लॉन्ग और क्लोज शॉट्स दिए हैं.

  • 3/7

करिश्मा ने इससे पहले भी ग्लैमरस बिकिनी फोटोज शेयर की है. येलो हो या ब्लैक बिकिनी, करिश्मा सभी फोटोज में खूबसूरत नजर आईं.


Advertisement
  • 4/7

करिश्मा ने दोस्तों संग वेकेशन का पूरा लुत्फ उठाया.

  • 5/7

फोटो में वो कलाई के टैटू को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. बाल बांधे, साइड वेज में देखते हुए उनका ये पोज शानदार है.


  • 6/7

करिश्मा कुछ दिनों पहले एकता कपूर, अनीता हसनंदानी समेत अन्य टीवी स्टार्स संग मालदीव वेकेशन पर गई थी. यहां उन्होंने न्यू ईयर सेलिब्रेट किया.

Advertisement
  • 7/7

एकता कपूर ने पार्टी की फोटोज और वीडियोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इनमें सभी स्टार्स काफी खुश दिखार्द दे रहे थे.


फोटोज: इंस्टाग्राम   

 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement