Advertisement

मनोरंजन

क्यों कश्मीरा ने आरती को कहा- किसी के साथ बाथरूम में मत जाना, वरना...

aajtak.in
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • 1/9

बिग बॉस सीजन 1 की कंटेस्टेंट रहीं कश्मीरा शाह की जर्नी को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब सीजन 13 में उनकी ननद आरती सिंह ने पार्टिसिपेट किया है. आरती सिंह को बिग बॉस में जाने से पहले कश्मीरा ने उन्हें 3 टिप्स दिए थे.

  • 2/9

कश्मीरा ने आरती को साफ चेतावनी देते हुए कहा था कि बाथरूम में किसी के साथ बिल्कुल मत जाना. वरना मैं तुम्हें अंदर घुस-घुस कर मारूंगी.

  • 3/9

कश्मीरा ने कहा- मैंने आरती को कहा था कि अगर तुमने हमें शर्मिंदा किया तो तुम्हें बिग बॉस या कृष्णा अभिषेक के बारे में नहीं, मेरे बारे में चिंता करनी पड़ेगी.

Advertisement
  • 4/9

कश्मीरा ने कहा- मैंने फिल्मों में स्ट्रॉन्ग नेगेटिव रोल्स किए, मैं काफी स्ट्रॉन्ग हूं. मेरा मानना है कि लड़कियों का गहना उनका मान-सम्मान होता है. अगर ये नहीं रहेगा तो क्या बचेगा.

  • 5/9

दूसरी टिप्स बताते हुए कश्मीरा ने आरती को कहा कि कोई भी काम करने से कभी मना मत करना. क्योंकि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता है.

  • 6/9

तीसरी टिप्स के बारे में कश्मीरा ने कहा किसी के मुद्दे में बिल्कुल मत पड़ना. कश्मीरा ने कहा- लगता है आरती ने मेरी इस टिप्स को नहीं सुना. तभी वो हर किसी के मुद्दे में घुसती है.

Advertisement
  • 7/9

अब्दुल्ला के टैग पर कश्मीरा ने कहा कि ये आरती का नेचर है. वो ऐसी ही है. ये टैग उसे ठीक मिला है. उसके इस नेचर का कुछ नहीं किया जा सकता.

  • 8/9

कश्मीरा ने बताया कि आरती को हर बात जानने का शौक है. इसलिए भी आरती को अब्दुल्ला का टैग मिल रहा है.

  • 9/9

कश्मीरा चाहती हैं कि आरती सिंह सीजन 13 जीते. आरती को छोड़े दें तो कश्मीरा को लगता है कि सीजन 13 को शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला भी जीत सकते हैं.



PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement