Advertisement

मनोरंजन

झाड़ू-पोछा करते वक्त सेलेब्स की मस्ती, डांसिंग से लेकर बैटिंग तक करते आए नजर

aajtak.in
  • 31 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST
  • 1/8

कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन में सेलेब्स को घर के काम खुद करने पड़ रहे हैं. बर्तन-कपड़े धोने से लेकर झाड़ू-पोछा सब उन्हें करना पड़ रहा है. कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो झाड़ू-पोछा तो कर रहे हैं, इसके साथ जमकर मौज-मस्ती भी कर रहे हैं. जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जिन्हें झाड़ू पोछा करते हुए मस्ती सूझी.

  • 2/8

क्वारनटीन पीरियड में कटरीना के घर का काम करते हुए कई वीडियो सामने आए हैं. बर्तन, झाड़ू से लेकर उन्होंने पोछा तक लगाया है. कटरीना का एक वीडियो बेहद वायरल हुआ था जिसमें एक्ट्रेस झाड़ू लगाते हुए बैटिंग करने लगी थीं. कटरीना का ये अनोखा झाड़ू स्टाइल लोगों को खूब पसंद आया था.

  • 3/8

भाबीजी घर पर है फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे का झाड़ू डांस खूब चर्चा में रहा था. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे क्लीनिंग करने के साथ साथ डांस भी कर रही थीं.

Advertisement
  • 4/8

एक्ट्रेस सृष्टि रोडे ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बादशाह के लेटेस्ट सॉन्ग गेंदा फूल पर मोपिंग करते हुए डांस कर रही हैं.

  • 5/8

कुंडली भाग्य के एक्टर धीरज धूपर की पत्नी और एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा की ये तस्वीर फैंस के बीच छाई हुई है. फोटो में पोछा लगाते हुए एक्ट्रेस का सिंगिंग टैलेंट जाग उठा है.

  • 6/8

एक्टर-डांस शांतनु महेश्वरी ने फैंस को पोछा लगाना सिखाया था. वीडियो में वे पोछा लगाने की टेक्नीक बता रहे थे. योगा टेक्नीक अपनाते हुए शांतनु का अनोखा मोपिंग स्टाइल दिखा था.

Advertisement
  • 7/8

हिना खान भी इन दिनों घर के काम कर रही हैं. उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे झाड़ू-पोछा कर रही थीं. इस दौरान झाड़ू-पोछा करने का उनका अंदाजा काफी फनी था.

  • 8/8

रश्मि देसाई का भी झाड़ू लगाते हुए एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे झाड़ू तो बिना किसी ड्रामे के लगा रही थीं. लेकिन इस वीडियो में मेकअप करने पर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement