Advertisement

मनोरंजन

लॉकडाउन में रामायण देखने वालों को एक्ट्रेस ने लगाई फटकार, कहा- स्वार्थी

aajtak.in
  • 04 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST
  • 1/7

दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप है. ऐसे में भारत भी इसकी मार झेल रहा है. वायरस से बचने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉक'डाउन लगाया गया है. साथ ही जनता को घर में रहने और दूसरे से ना मिलने की सलाह भी दी गई है. ऐसे में जनता ने दूरदर्शन चैनल से उनके 80 के दशक के पॉपुलर शो रामायण को वापस लाने की मांग की थी.

  • 2/7

अब रामायण टीवी पर आना शुरू हो गया है और लोग बड़े आनंद से इस शो को देख रहे हैं. हालांकि FIR सीरियल की एक्ट्रेस कविता कौशिक को ये बात रास नहीं आई. कविता ने सीरियल रामायण देखने वालों को फटकार लगाते हुए ट्वीट किया है और भगवान से माफी भी मांगी है.

  • 3/7

कविता ने अपने ट्वीट में लिखा, प्रभु हम बेवकूफ एवं स्वार्थी लोगों को माफ करना, हमको आपकी और आपके सीरियल देखने की याद भी तब आई जब एक महामारी आई. वरना हम तो खुशी-खुशी बिग बॉस और रोडीज में डूबे थे.'

Advertisement
  • 4/7

कविता कौशिक की इस बात पर कई लोग सहमत हुए तो कहीं ने उन्हें गलत बताते हुए अपनी दलील थी. एक यूजर ने कहा कि ये कटु सत्य है तो दूसरे ने कहा ये आधी बात है क्योंकि अभी सब बिग बॉस के घर में ही हैं.

  • 5/7

बता दें कि रामायण ने पिछले वीकेंड अपने 4 एपिसोड के लिए 170 मिलियन व्यूज पाए थे. रामानंद सागर का बनाया ये सीरियल टीवी के एंटरटेनमेंट इतिहास का सबसे ज्यादा देखा गया शो है.

  • 6/7

रामायण को पिछले हफ्ते शनिवार को दोबारा टीवी पर लॉन्च किया गया था. इसके बाद कई अन्य पुराने शोज को भी वापस लाने की बात भी चल रही है.

Advertisement
  • 7/7

रामायण के वापस आने से उसमें काम कर चुके एक्टर्स जैसे अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, अरविन्द त्रिवेदी संग अन्य काफी खुश हैं. कविता कौशिक की बात करें तो वे अपने पति संग क्वारनटीन में रह रही हैं.

Photos: Kavita Kaushik Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement