Advertisement

मनोरंजन

ये हैं बिहार की नेहा कुमारी, इन 13 सवालों का जवाब देकर बनीं लखपति

aajtak.in
  • 02 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • 1/13

कौन बनेगा करोड़पति सीजन-9 का पांचवा एपिसोड खास था. केबीसी के इस एपिसोड में पहली बार किसी ने अब तक की सबसे बड़ी धनराशि जीता. ये धनराशि जीतने वाली कंटेस्टेंट बिहार के नालंदा की रहने वाली नेहा कुमारी थीं. एक गृहिणी होने के बावजूद उन्होंने हॉट सीट पर बैठकर बेबाक तरीके से सवालों के जवाब दिए. बता दें कि वह फास्टेस्ट फिंगर में राउंड में सिर्फ 4.84 सेकेंड में जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंचीथीं. 25 लाख की धनराशि जीतकर उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला लिया था.
पहले सवाल का जवाब था- गुनगुना

  • 2/13

करधनी को शरीर के किस अंग पर पहना जाता है? इस सवाल का जवाब भी  नेहा ने पूरे आत्मविश्वास के साथ दिया. सही जवाब था- कमर

  • 3/13

यह सवाल काफी कन्फ्यूज करने वाला था और नेहा इसमें कन्फ्यूज हुईं भी, लेकिन सोच समझकर खेलते हुए उन्होंने बी विकल्प भाई की साली को चुना और यह जवाब सही था.

Advertisement
  • 4/13

दिल्ली में ऑड-ईवन का संबंध किस समस्या से है, इस पर भी नेहा ने सही जवाब दिया- वायु प्रदूषण

  • 5/13

इस सवाल के जवाब में उन्हें एक आवाज सुनाई गई. ये आवाज थी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की. यह उनके एक बयान से संबंधित थी. इसका जवाब देते हुए नेहा कन्फ्यूज हुईं और उन्होंने ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया, इस सवाल का जवाब था स्मृति ईरानी.

  • 6/13

इस सवाल का जवाब नेहा ने बहुत ही सहजता से दिया -सप्तर्षि

Advertisement
  • 7/13

इस सवाल के जवाब में नेहा काफी कन्फ्यूज हो गईं. जब अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा कि वह अपने पति की यानी जोड़ीदार लाइफलाइन का इस्तेमाल कर सकती हैं, तो उन्होंने अपने उसी चुलबुले अंदाज में मना करते हुए कहा कि उनके पति को इसका जवाब नहीं आता होगा. इस पर उन्होंने अपने जेठ की मदद लेते हुए वीडियो कॉल लाइफलाइन का इस्तेमाल किया और उन्हें सही जवाब मिला- गॉल ब्लेडर

  • 8/13

रामनाथ कोविंद के बारे में पूछे गए इस सवाल का जवाब उन्होंने काफी गर्व से दिया. उन्होंने कहा वह हमारे बिहार के ही राज्यपाल थे.सही जवाब भी था- बिहार

  • 9/13

इस सवाल का जवाब भी उन्होंने सही-सही दिया- गौतम

Advertisement
  • 10/13

इस सवाल का जवाब भी उन्हें आता था- पी.वी. सिंधु

  • 11/13

21वीं सदी के सभी अविष्कारों की चर्चा हुई, तो नेहा ने बारी-बारी सभी विकल्पों पर विचार किया और जवाब दिया गूगल. वह काफी परेशान दिखीं, लेकिन उनका जवाब सही निकला.

  • 12/13

इस सवाल का सही जवाब (दार्जिलिंग) देने के बाद नेहा अपने जेठ यानी अमित कुमार का धन्यवाद देना नहीं भूलीं. उन्होंने बताया कि घर में यूं ही एक दिन बातचीत के दौरान उनके जेठ ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी थी.

  • 13/13

जब बारी आई 25 लाख के सवाल की, तो उन्होंने अपनी आखिरी बची हुई लाइफलाइन जोड़ीदार इस्तेमाल की. इसमें उनके जोड़ीदार बने थे पति अभिषेक ने. पति-पत्नी ने आपसी सलाह से इस सवाल के जवाब में सी ऑप्शन को चुना और इस तरह इतने रिस्की मोड़ पर आकर भी नेहा 25 लाख जीतने में सफल रहीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement