Advertisement

मनोरंजन

सारे शोज को पछाड़ KBC बना नंबर-1, तीन साल बाद TV पर वापसी

aajtak.in
  • 15 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST
  • 1/5

इस साल के 36वें हफ्ते की बार्क (ब्रॉडकास्टिंग ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) रिपोर्ट आ गई है. इसकी अर्बन रेटिंग में कौन बनेगा करोड़पति इस हफ्ते का सबसे टॉप शो बन गया है. कुछ समय पहले ही शुरू हुए केबीसी के सीजन -9 ने बीते कई हफ्तों से टॉप पर चले आ रहे खतरों के खिलाड़ी-8 को पीछे छोड़ दिया है.

  • 2/5

इस तरह इस हफ्ते की टीआरपी में खतरों के खिलाड़ी सीजन-8 टीआरपी की दौड़ में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

  • 3/5

वहीं कुमकुम भाग्य ने इस हफ्ते भी अपनी तीसरी पोजिशन बरकरार रखी है. इसके बाद नंबर है तारक मेहता का उल्टा चश्मा का.तारक मेहता का उल्टा चश्मा, इस हफ्ते भी चौथे नंबर पर बना हुआ है. ये शो अपने 2000 से ज्यादा एपिसोड पूरे कर चुका है. वहीं सा रे गा मा पा  टॉप फाइव शो की लिस्ट में अभी भी बना हुआ है.

Advertisement
  • 4/5

बार्क की अर्बन रेटिंग की इस रिपोर्ट में इस बार एक और बड़ा बदलाव हुआ है. इस हफ्ते स्टार प्लस ने कलर्स को पीछे करके अपनी नंबर-1 की जगह फिर हासिल कर ली है.

  • 5/5

टीआरपी की रेस में इस बार टॉप फाइव चैनल्स में स्टार प्लस नंबर एक पर है. दूसरे नंबर पर है कलर्स और जीटीवी तीसरे नंबर पर वापस आ गया है. वहीं सोनी टीवी चौथे नंबर पर पहुंच गया है. पांचवे नंबर पर है स्टार भारत.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement