Advertisement

मनोरंजन

KBC9: अमिताभ ने दिखाई सेट की झलक, 3 साल बाद आ रहा है शो

aajtak.in
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • 1/11

कौन बनेगा करोड़पति टीवी अब तक इंडियन टीवी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा क्वीज शो माना जाता है. अमेरिकन टीवी शो 'Who Wants to be a Millionaire?' की तर्ज पर बनाएगे इस शो की लोकप्रियता इस शो के हर सीजन के साथ बढ़ता रहा है. ये शो अपने 8 सीजन पूरे कर चुका है और अब KBC 9 भी इसी महीने ऑन एयर होने जा रहा है.

  • 2/11

इस बार भी बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करने जा रहे हैं. KBC के फैन्स नए सीजन के ऑन एयर होने के लिए जैसे उंगलियों पर दिन गिन रहे हैं. KBC शो का नए सीजन के सेट से अमिताभ बच्चन ने ये तस्वीरें भी ट्वीट की हैं. इन तस्वीरों में अमिताभ शो की रिहर्सल करते दिख रहे हैं.

  • 3/11

केबीसी के नए सेट पर पूजा अर्चना करते हुए अमिताभ ब च्चन. इस बार केबीसी शो में कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे जैसे कि इस बार शो में फोन ए फ्रेंड को वीडियो ए फ्रेंड से रिप्लेस किया गया है. शो में रोमांच का लेवल क्या होगा ये तो आने वाला वक्त की बताएगा आइए उससे पहले  एक नजर डालते हैं इस शो में पहले करोड़पति बन चुके विनर्स पर.

Advertisement
  • 4/11

रातों रात केबीसी जैसे शो की बदौलत करोड़पति बने हर्षवर्धन नवाथे से मिलिए. हर्षवर्धन नवाथे केबीसी के पहले सीजन के विनर रहे हैं. ये शो साल 2000-2001 में टेलिकास्ट हुआ था. हर्षवर्धन नवाथे केबीसी में पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने एक करोड़ रुपये की राशि‍ अपने नाम की थी.

  • 5/11

केबीसी के पहले सीजन के बाद इस शो ने फिर 4 साल बाद वापसी की साल 2005 में. इस सीजन के विनर रहे बृजेश द्ववेदी. इस सीजन के स्पेशल एपिसोड में बृजेश ने काजोल और अजय देवगन के हाथों एक करोड़ का चेक लिया था.



  • 6/11

कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 3 को शाहरुख खान ने होस्ट किया लेकिन इस सीजन में कोई भी कंटेस्टेंट करोड़पति नहीं बन पाया. इस सीजन के बाद साल 2010 इस शो का सीजन 4 ऑन एयर हुआ जिसे फिर अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया. इससे पहले वाले सीजन को अमिताभ तबीयत ठीक ना होने की वजह से होस्ट नहीं कर पाए थे.  केबीसी 4 में  राहत तसलीमा ने 1 करोड़ रुपये जीते.

Advertisement
  • 7/11

सीजन 5 में कौन बनेगा करोड़पति शो में एक बहुत बड़ा बदलाव आया जिसने इस शो की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया. सीजन 5 में इस शो की प्राइज मनी को 1 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दिया गया. साल 2011 में ऑन एयर हुए केबीसी  में बिहार के सुशील कुमार ने 5 करोड़ की रकम जी‍ती. सुशील कुमार उस समय इस शो में सबसे ज्यादा प्राइज मनी जीतने वाले कंटेस्टेंट बने थे.

  • 8/11

साल 2012 में केबीसी का सीजन 6 टेलिकास्ट किया गया. इस शो की विनर रहीं चंडीगढ़ की रहने वाली सुनमीत कौर साहनी. हाउसवाइफ सुनमीत कौर केबीसी में इस साल तक 5 करोड़ की प्राइज मनी जीतने वाली पहली महिला थीं.


  • 9/11

केबीसी सीजन 7 में एक करोड़ रुपये की रकम जीतने वाली कंटेस्टेंट थीं फिरोज फातिमा.


Advertisement
  • 10/11

केबीसी के सीजन 8 में दिल्ली के रहने वाले दो भाइयों अचिन और सार्थक ने इस शो में जैसे इतिहास ही रच दिया. दोनों भाई शो में 7 करोड़ रुपये की राशि‍ जीतकर इसके अब तक के सबसे ज्यादा प्राइज मनी जीतने वाले कंटेस्टेंट बने. फिलहाल देखना होगा सीजन 9 में क्या कोई कंटेस्टेंट ये रिकॉर्ड तोड़ पाता है.


  • 11/11


सीजन 7 में 1 करोड़ की धनराशि‍ जीतने वाले दो कंटेस्टेंट थे. फिरोज फातिमा के अलावा ताज मोहम्मद रंगरेज भी इस धनराशि‍ को जीतने में सफल रहे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement