सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत हैं.
रविवार को दोनों शूटिंग के लिए देहरादून रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर दोनों को स्पॉट किया गया.
सुशांत कैजुअल जींस और टी में थे. उनके हाथ में एक मोटी किताब भी थी.
सारा ब्लू डेनिम और वॉइट टॉप में नजर आईं. सिंपल होने के साथ-साथ वो फैशनेबल भी दिखाई दे रही थीं.
सुशांत फिल्म में पिट्ठू बनेंगे और सारा छोटे शहर की लड़की. 2013 में केदारनाथ में आई आपदा को भी फिल्म में दिखाया जाएगा.
पिछले कई दिनों से सुशांत और सारा को सात देखा जा रहा है. दोनों साथ में स्क्रिप्ट की प्रैक्टिस साथ करते दिखाई दिए थे.
पहले खबरें आ रही थी कि अमृता सिंह भी सारा के साथ फिल्म की शूटिंग पर जाएंगी. लेकिन एयरपोर्ट पर वो नजर नहीं आईं.
सारा एयरपोर्ट पर काफी खुश नजर आईं और उन्होंने कैमरा की तरफ देखकर स्माइल किया.
Pictures- Yogen Shah