Advertisement

मनोरंजन

कीकू शारदा ने तलाशा नया काम, क्या ऑन एयर नहीं होगा कपिल का शो?

aajtak.in
  • 06 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • 1/5

जॉनी लीवर और कीकू के नए शो 'पार्टनर' को परितोष पेंटर ने निर्देशित किया है. कीकू शारदा ने कहा, हां, 'कपिल शर्मा शो' कपिल की अस्वस्थता के कारण बंद हो गया है. अपने नए शो के बारे में जानकारी देते हुए कीकू ने कहा, अब से कुछ सप्ताह तक इसे सहज रूप में लेने की मेरी योजना है.

  • 2/5


कीकू कहा, सितंबर में मैंने सब टीवी के नए शो की शूटिंग शुरू कर दी. मैं कपिल के साथ नया शो करना चाहता था, लेकिन अब सब टीवी के लिए शो करूंगा.

  • 3/5


घर के लोगों के साथ वक्त गुजारने के बारे में पूछे जाने पर कीकू ने कहा, मैंने हमेशा अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताया है, इसलिए वे मुझसे कोई शिकायत नहीं करते. लेकिन डेली शो शुरू होने के बाद वे जल्द ही शिकायत शुरू कर देंगे.

Advertisement
  • 4/5


कीकू शारदा कपिल के कॉमेडी शो के एकमात्र ऐसे सदस्य थे, जो सुनील ग्रोवर के साथ विवाद के बाद उनके साथ खड़े रहे थे. लेकिन अब उन्होंने भी कपिल का साथ छोड़कर नया शो ज्वॉइन कर लिया है.

  • 5/5

इस बारे में पूछे जाने पर सुनील ग्रोवर की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें, कपिल और सुनील के बीच ऑस्ट्रेलिया टूर से वापस आते वक्त फ्लाइट में झगड़ा हुआ था. उसके बाद सुनील ने कपिल के शो को बाय-बाय कह दिया था. सुनील के जाने के बाद से ही कपिल के शो के सितारे में गर्दिश में चले गए और शो लगातार कम TRP की मार झेलने लगा.


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement