हॉलीवुड सेलेब्रिटी किम कर्दाशियां और उनके पति और रैपर कान्ये वेस्ट इस समय बड़ी मुश्किलों से गुजर रहे हैं. कान्ये अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्शन्स में खड़े हुए हैं, जिसके लिए उन्होंने रविवार को अपनी पहली स्पीच दी. इस स्पीच के दौरान उन्होंने अपनी और किम की जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे कर डाले, जिनके चलते किम कर्दाशियां काफी परेशान हो गई हैं.
कान्ये ने बताया कि किम और वे अपनी पहली बेटी नार्थ को अबोर्ट करने के बारे में सोच रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किम उन्हें तलाक देना चाहती हैं. ट्विटर पर ही कान्ये ने किम और उनके परिवार के बारे में काफी विवादित बातें लिखीं. बताया जा रहा है कि इन सभी की वजह से किम काफी तकलीफ में हैं और अपनी पति की मदद करना चाहती हैं.
कान्ये के ट्वीट और पहली स्पीच के सामने आने के बाद किम कर्दाशियां ने उनकी मेंटल हेल्थ के बारे में बात करने का फैसला किया. किम ने सोशल मीडिया की मदद से बताया कि कान्ये बाई-पोलर डिसऑर्डर से पीड़ित है. उन्होंने लिखा- आप में से कई लोगों को पता है कि कान्ये को बाई-पोलर डिसऑर्डर है. जिसे ये बीमारी है या जिसके करीबी को है वो जानता है कि उसके लिए ये कितना मुश्किल है. मैंने कभी भी पब्लिक में इस बारे में बात नहीं की है लेकिन आज मैं इस बारे में बात करना चाहती हूं.
बता दें कि किम कर्दाशियां अपने परिवार के मामलों को प्राइवेट रखने में विश्वास रखती हैं, लेकिन पति कान्ये वेस्ट का साथ देने के लिए उन्होंने इस बारे में बात की. बताया जा रहा है कि कान्ये ने भले ही डिवोर्स के बारे में बात की हो, लेकिन किम उन्हें इस मुश्किल के समय में छोड़कर जाने को तैयार नहीं हैं. वे अपने पति की मदद करना चाहती हैं.
हॉलीवुड न्यूज पोर्टल ने सूत्र के हवाले से बताया है कि किम पिछले महीनेभर से कान्ये वेस्ट की मदद करने की कोशिश कर रही हैं. कान्ये का बर्ताव लगातार बिगड़ता जा रहा है और किम को लगता है कि उन्होंने अपनी दवाई लेना बंद कर दिया है. इस मुश्किल की घड़ी में किम और कान्ये के बच्चे किम की बहन कोर्टनी के साथ रह रहे हैं. किम नहीं चाहतीं कि पिता का ऐसा रूप उनके बच्चों को देखने को मिले.
सूत्र ने ये भी बताया है कि दोनों का तलाक लेना अभी पक्का नहीं है. उसने कहा कि किम कई बार इस बारे में बात कर चुकी हैं लेकिन वे कान्ये के ठीक होने तक ऐसा नहीं करने वाली हैं. हालांकि कान्ये वेस्ट की हालत को देखकर कहा जा रहा है कि शायद वो अचानक से तलाक की अर्जी डाल दें. किम उन्हें इतने मुश्किल समय में छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं.
बता दें कि किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट के रिश्ते की शुरुआत साल 2012 में हुई थी. 2010 में दोनों की दोस्ती हुई थी, जो 2012 में प्यार में बदल गई. उस समय किम कर्दाशियां, अमेरिकी फुटबॉलर Kris Humphries की पत्नी हुआ करती थीं. साल 2013 में किम और उनके पहले पति क्रिस का तलाक फाइनल हुआ था.
माना जाता है कि इस शादी में लगभग 28 लाख डॉलर से ज्यादा का खर्चा आया था. किम ने शादी के दिन Givenchy Haute Couture gown पहना था. Givenchy के क्रिएटिव डायरेक्टर Riccardo Tisci ने खुद किम कर्दाशियां को शादी के लिए तैयार किया था. किम और कान्ये की शादी फ्लोरेंस में आलीशान ढंग से हुई थी, जिसमें 200 मेहमान शामिल हुए थे.