Advertisement

मनोरंजन

दो बच्चों की मां है ये मॉडल, सऊदी के प्रिंस ने दिया था 65 करोड़ का ऑफर!

aajtak.in
  • 21 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:20 AM IST
  • 1/10

 रिएलिटी टीवी स्टार और बिजनेसपर्सन किम कार्दाशियां का जन्म 21 अक्टूबर 1980 को हुआ था. शनिवार को वो अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं. 2003 में उनका एक सेक्स टेप भी लीक हुआ था. जानें, उनकी जिंदगी के दिलचस्प किस्से...

  • 2/10

2000 में जब किम 19 साल की थीं, तब उन्होंने म्यूजिक प्रोड्यूसर डेमॉन थॉमस से शादी की थी. 2003 में थॉमस ने तलाक के लिए फाइल कर दिया. किम ने थॉमस पर शारीरिक और भावनात्मक तौर पर उत्पीड़न का आरोप लगया था. तलाक से पहले ही किम सिंगर रे जे को डेट करने लगी थीं.

  • 3/10

मई, 2011 में किम और NBA प्लेयर कृष हम्परिस ने सगाई कर ली. 20 अगस्त को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. शादी के 72 दिन बाद 31 अक्टूबर को किम ने तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी थी.

Advertisement
  • 4/10

अप्रैल 2012 में किम ने अमेरिकन रैपर और अपने दोस्त केन वेस्ट को डेट करना शुरू किया. उस समय किम और कृष का तलाक भी नहीं हुआ था. दोनों ने 3 जून 2013 को तलाक लिया. किम ने केन वेस्ट के साथ अपनी पहली बच्ची नॉर्थ वेस्ट को 15 जून 2013 को जन्म दिया.

  • 5/10

किम के 33वें जन्मदिन पर उन्होंने केन से सगाई कर ली. 24 मई 2014 को दोनों ने शादी कर ली. 5 दिसंबर 2015 को किम ने एक बेटे सेंट वेस्ट को जन्म दिया.

  • 6/10

पिछले साल सउदी अरब के प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान और किम से जुड़ी एक खबर काफी वायरल हुई थी. खबर के मुताबिक सलमान ने किम को एक रात गुजारने के लिए 65 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था. हालांकि बाद में ये खबर झूठी साबित हुई थी.  

Advertisement
  • 7/10

2016 में अफवाह उड़ी थी कि किम और केन तलाक लेने वाले थे. दरअसल केन बीमारी के चलते परिवार से अलग रह रहे थे. नवम्बर में थकावट और नींद ना आने की वजह से कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती रहे. वेस्ट ने कहा था कि किम परिवार और उनका काफी ख्याल रखती हैं. जरूरत के समय हमेशा साथ रहती हैं लेकिन कई बार खुद को बंधा हुआ सा महसूस करती हैं. किम लंबे समय तक शादी में बंधे नहीं रहना चाहतीं. लेकिन कोई भी फैसला लेने से पहले वो थोड़ा समय लेंगी.

  • 8/10

 किम उन हस्तियों की फेहरिस्त में शीर्ष पर हैं, जिनके साथ लोग यौन संबंध बनाना चाहते हैं. वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, स्लीप क्यूपिड ने दुनिया भर के 6,000 लोगों पर सर्वेक्षण किया और उनसे इससे जुड़ा सवाल पूछा. इसमें अमेरिका में सर्वाधिक लोगों ने किम के साथ यौन संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की.

  • 9/10

2016 में किम के साथ लूटपाट भी हुई थी. कुछ गुंडों ने गनप्वॉइंट पर उनके लाखों के गहने लूट लिए थे. उसके बाद किम ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करना बंद कर दिया था. हालांकि कुछ समय बाद वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई थीं.


Advertisement
  • 10/10

किम अब तीसरी बार भी मां बनेन वाली हैं. कुछ बिमारी के चलते उन्होंने इस बार सेरोगेसी का सहारा लिया है.
Pictures:Instagram/kimkardashian

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement