Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS: रशियन ‘किम कार्दशियन’ ने बिना सर्जरी पाया ऐसा फिगर

aajtak.in
  • 09 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • 1/7

रशियन किम कार्दशियन के नाम से जानी जाने वाली एनस्तासिया वित्को अपनी नई फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन फोटोज पर उन्हें चार दिन में ही डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

  • 2/7

एनस्तासिया वित्को का दावा है कि यह उनकी नेचुरल फिगर है और उन्होंने किसी भी तरह की कोई सर्जरी नहीं करवाई है. सिर्फ अपेंडिक्स निकलवाने के लिए एनस्तासिया ने एक बार सर्जरी करवाई थी.

  • 3/7

एनस्तासिया वित्को के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वो अपना लुक रियलिटी सेलिब्रिटी किम कार्दशियन के जैसा करना चाहती हैं. हालांकि, एनस्तासिया का मानना है कि वो किम से ज्यादा खूबसूरत हैं.

Advertisement
  • 4/7

रूस के कालिनिनग्रेड में रहने वाली एनस्तासिया वित्को के इंस्टाग्राम पर 58 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. फिलहाल वो लॉस एंजिलिस में रह रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी बिकनी में ली गई सेक्सी फोटोज और बोल्ड अवतार उनके फॉलोअर्स को बढ़ाता जा रहा है.

  • 5/7

हालांकि एक रशियन वेबसाइट ने दावा किया है कि एनस्तासिया का यह असली फिगर नहीं हैं. वेबसाइट के मुताबिक, एनस्तासिया की पुरानी फोटोज में उनका फिगर ऐसा नहीं है. बिना सर्जरी के ऐसे हिप्स पाना नामुमकिन है.

  • 6/7

प्लास्टिक सर्जरी के बारे में सारी जानकारी रखने वाली मशहूर वेबसाइट Tecrussia.ru का मानना है कि एनस्तासिया की बॉडी नेचुरल नहीं है और उन्होंने किम कार्दशियन जैसी बॉडी पाने के लिए अपनी सर्जरी करवाई है.

Advertisement
  • 7/7

एनस्तासिया के मुताबिक, कई मॉडलिंग कंपनियों ने उनको मॉडलिंग के लिए एप्रोच किया था और वेट कम करने को कहा, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement