Advertisement

मनोरंजन

किम ने पहना ऐसा बॉडीसूट, खिंच गई मसल्स, वॉशरूम जाना हुआ मुश्किल

aajtak.in
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST
  • 1/7

किम कर्दाशियां दुनिया की सबसे फैशनेबल सेलिब्रिटीज में से एक हैं और उनके ऑउटफिट हमेशा ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बनते हैं. किम को उनके परफेक्ट आवरग्लास फिगर के लिए जाना जाता है. साथी ही वे अपने लुक्स के साथ काफी रिस्क वाले एक्सपेरिमेंट भी करती रहती हैं.

  • 2/7

इस साल हुए पेरिस फैशन वीक में किम लेटेक्स से बना बॉडीसूट पहने पहुंची थीं. अब उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया है कि उन्हें इस ऑउटफिट को पहनने में कितनी तकलीफ हुई थी और कैसे उनके और उनकी टीम के लोगों के पसीना इस सूट की वजह से छूट गये थे.

  • 3/7

वीडियो में आप किम को अपने क्रू के साथ देखेंगे. सभी मिलकर बॉडीसूट को ऊपर खींचने में लगे हुए हैं. उनके हाल थोड़ी फनी हैं लेकिन उन्हें देखकर आपको दुख भी होगा. किम कहती हैं, 'ये मेरी स्किन से चिपक गया है. मुझे लगता है मेरे कंधे की मसल में खिंचाव आ गया है.' वीडियो को देखकर लगता है कि सभी को बहुत परेशानी हो रही है.

Advertisement
  • 4/7

किम की बहन कोर्टनी उन्हें परेशान होते देख रही थीं. इसपर उन्होंने कहा, 'अगर तुम्हें वाशरूम जाना हुआ तो तुम्हें उसे रोकना पड़ेगा.' इसपर किम को समझ आया कि वे सही में वाशरूम नहीं जा पाएंगी. उन्होंने कहा, 'हमें रात 2 बजे तक खुद को रोकना पड़ेगा.' इसके बाद किम ने मजाक में कहा कि वे कभी कॉन्डम नहीं पहनेंगी.

  • 5/7

फनी बात है कि किम ने अपनी ड्रेस को देखकर कॉन्डम जोक मारा था और जब उन्होंने अपनी फोटोज शेयर कीं तब लोगों ने भी खूब कॉन्डम जोक्स मारे. किम और उनकी बहन कोर्टनी दोनों ने ही अलग-अलग रंग के लेटेक्स बॉडीसूट पहने थे.

  • 6/7

बता दें कि इससे पहले किम ने मेट गाला 2019 के लिए भी एकदम अलग और टाइट ड्रेस को पहना था. उस ड्रेस में भी उन्हें काफी परेशानी हुई थी. किम ने बताया था कि उस ड्रेस को पहनने के बाद वे पूरी वाशरूम नहीं जा पाई थीं.

Advertisement
  • 7/7

फोटो सोर्स: किम कर्दाशियां इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement