बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति कुल्हारी ने सूट पैंट में अपना चौथा लुक शेयर किया है. कृति पिछले कुछ दिनों से सूट पैंट में अपने अलग-अलग लुक्स की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. अपना पहला लुक शेयर करते हुए कृति ने लिखा था कि सूट पैंट्स के लिए मेरा प्यार और मेरे लिए उनका. सीरीज का पहला हिस्सा. इस कैप्शन के साथ उन्होंने सबसे पहले ये तस्वीर साझा की थी.
इसके बाद कृति ने ये तस्वीर शेयर की जिसमें वह व्हाइट कलर के सूट पैंट में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ कृति ने लिखा था कि ये सफेद है क्योंकि उन्हें सफेद रंग बहुत पसंद है.
कृति की ये सभी तस्वीरें पुरानी हैं. यानी उन्होंने इसके लिए कोई नया फोटोशूट नहीं करवाया है. ये बातें कृति ने पहली तस्वीर साझा करते हुए ही बता दी थी.
कृति अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिख चुकी हैं कि अगर हम रूटीन में ये कपड़े पहनते तो किसी को ऑफिस जाना बर्डन क्यों लगता?
बात करें कृति द्वारा शेयर की गई ताजा तस्वीरों की तो इसमें वह येलो कलर के सूट पैंट में काफी ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं. उन्होंने एक टीशर्ट पहनी हुई है जिस पर मिकी माउस बना हुआ है.
येलो सूट पैंट और मिकी माउस टीशर्ट के साथ कृति ने हील्स पहनी हुई हैं जो कि काफी जंच रही हैं. कैप्शन में कृति ने लिखा है कि इस सूट के साथ मिकी माउस टीशर्ट पहनना उन्हें पसंद है.
[Image Source: Instagram]