Advertisement

मनोरंजन

Kiss Day: बॉलीवुड के वायरल लिपलॉक सीन, आज भी दर्शकों को याद

aajtak.in
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST
  • 1/13

वैलेंटाइन डे से पहले कपल्स किस डे सेलिब्रेट करते हैं. आज हम बॉलीवुड के उन Kiss सीन्स पर चर्चा करेंगे जिनकी काफी चर्चा हुई है.

पहले बात करते हैं फिल्म कर्मा (1933) की. फिल्म में देविका रानी और हिमांशु राय के किसिंग सीन की खूब चर्चा हुई थी. ये किसिंग सीन 4 मिनट लंबा था. इसे बॉलीवुड के सबसे लंबे किसिंग सीन में गिना जाता है.

  • 2/13

साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म दयावान में विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित का लिपलॉक आज भी दर्शकों को याद है. ये लिपलॉक फिल्म के सुपरहिट गाने 'आज फिर तुमपे प्यार आया है' का है.

  • 3/13

फिल्म राजा हिंदुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. फिल्म में आमिर खान और करिश्मा कपूर का लिपलॉक काफी चर्चा में रहा था. ये फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी.

Advertisement
  • 4/13

धूम 2 ने रिलीज के साथ कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित किए थे. फिल्म में ऋतिक रोशन एक चोर की भूमिका में थे. उनके साथ ऐश्वर्या राय की जोड़ी नजर आई थी. ये तस्वीर दोनों के लिपलॉक के दौरान की है. धूम 2 साल 2006 में रिलीज हुई थी.

  • 5/13

फिल्म जब वी मेट में शाहिद कपूर और करीना कपूर की जोड़ी काफी चर्चा में रही थी. फिल्म की कहानी को दर्शकों का खूब प्यार मिल था. शाहिद और करीना का ये किसिंग सीन भी काफी वायरल हुआ था. जब वी मेट साल 2007 में रिलीज हुई थी.

  • 6/13

साल 2013 में रिलीज हुई मॉडर्न लव स्टोरी 'ये जवानी है दीवानी' सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहिट रही. फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए. ये दोनों के लिपलॉक की एक तस्वीर है.

Advertisement
  • 7/13

2013 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के लिपलॉक की आज भी चर्चा होती है. ये किसिंग सीन रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच था.

  • 8/13

ये लिपलॉक इम्तियाज अली की फिल्म जब हैरी मेट सैजल का है. फिल्म में ये लिपलॉक शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा का था. फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी.

  • 9/13

अनुष्का शर्मा के साथ शाहरुख का ये पहला लिपलॉक नहीं था. इससे पहले शाहरुख खान ने यश राज चोपड़ा की फिल्म जबतक है जान में कटरीना कैफ के साथ एक किसिंग सीन शूट किया था.

Advertisement
  • 10/13

जोया अख्तर की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का ये किसिंग सीन कटरीना कैफ और ऋतिक रोशन के बीच था. ये फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी.

  • 11/13

महेश भट्ट की फिल्म मर्डर में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के इंटीमेट लव सीन्स कौन भूल सकता है. इमरान हाशमी और मल्लिका का लिपलॉक भी काफी चर्चा में रहा था. मर्डर साल 2004 में रिलीज हुई थी.

  • 12/13

तनुश्री दत्ता और इमरान हाशमी फिल्म आशिक बनाया आपने में नजर आए थे. दोनों का लिपलॉक काफी चर्चा में रहा था. ये फिल्म 2005 में रिलीज हुई थी.

  • 13/13

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म बेफिक्रे में रणवीर सिंह और वाणी कपूर का लिप लॉक चर्चा में रहा था. रणवीर और वाणी की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement