Advertisement

मनोरंजन

वो सिंगर जिसने ऐश्वर्या तक पहुंचाई सलमान खान के दिल की आवाज...

aajtak.in
  • 23 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST
  • 1/7

सिंगर केके ने भले ही म्यूजिक की कोई खास ट्रेनिंग नहीं ली है. लेकिन 23 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले इस गायक की आवाज दिलों को छू जाती है.

  • 2/7

केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नत है. दिल्ली के रहने वाले केके सभी को शोले का महबूबा गाना सुनाया करते थे और ऐसी ही एक स्टेज परफॉर्मेंस, वो भी दूसरी क्लास के स्टूडेंट होने के दौरान उनको लगा कि वह म्यूजिक के लिए बने हैं.

  • 3/7

अपने बचपन के प्यार, ज्योति कृष्णा से शादी करने के लिए उन्होंने एक सेल्समैन की जॉब तो की लेकिन 6 महीने भी उसमें काम कर सके. वाइफ और पापा के सपोर्ट से केके ने शि‍बानी कश्यप के साथ जिंगल्स गाने का काम शुरू किया. इससे उनको इनकम हुई लेकिन संतुष्टि‍ नहीं मिली. वैसे केके ने करीब 3000 जिंगल्स गाए हैं.

Advertisement
  • 4/7

इंडस्ट्री के रूल नहीं जानने की वजह से केके नहीं जानते थे कि पहले जिंगल के लिए वह कितनी फीस लें. म्यूजिक डायरेक्टर रंजीत बरोत ने उनका काम देखकर उनको 5 उंगलियां दिखाईं तो केके को लगा था कि इस जिंगल के लिए उनको 500 रुपये दिए जाएंगे. हालांकि असल में ये रकम 5000 रुपये की थी.

  • 5/7

केके को पहचान मिली हम दिल दे चुके के गाने तड़प तड़प कर... से. यह वही गाना था जिसमें सलमान खान टूटा दिल लिए मायूस नजर आते हैं. सलमान की असफल मोहब्बत की आवाज ऐश्वर्या तक पहुंचाने के साथ ही केके को बॉलीवुड में अपेक्षि‍त सफलता भी मिल गई.

  • 6/7

वैसे हैरानी की बात ये है कि केके की आवाज उनसे ज्यादा पॉपुलर हैं. केके ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 90% ऑड‍ियंस उनका लाइव शो देखने के बाद जानती है कि ये उनका गाया गाना है.

Advertisement
  • 7/7

केके ने अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट के लिए भी गाना गाया है. आपको यह जानकर झटका लगेगा कि अब तक तमाम बड़े हीरोज और सुपरहिट गानों को गा चुके केके बस एक ही अवॉर्ड से नवाजे गए हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement