वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर न्यूड होने का दावा करने वाली पूनम पांडे तो आपको याद ही होंगी. आइए इस बोल्ड बाला के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
फिल्म 'नशा' के प्रमोशन के लिए एक कॉन्टेस्ट रखा गया था जिसमें जितने वाले को ईमान के तौर पर पूनम की पहनी हुई बिकनी दी गई थी.
पूनम पांडे को बिग बॉस के सीजन 7 में जाने का ऑफर मिला था. लेकिन उन्हें 2-2.5 करोड़ की रकम ऑफर की जा रही थी जो उनके लिए काफी नहीं थे जिसके चलते उन्होंने मना कर दिया.
पूनम साल 2011 में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की गई सेलिब्रिटी थी.
साल 2011 में पूनम पांडे 29 कैलेंडर के लिए फोटो शूट कराया.
फिल्म 'नशा' के रिलीज होने के बाद पूनम ने ट्विटर पर लोगों से कहा कि आप अपनी ऐसी लत के बारे में बताएं जिसपर आपको गर्व है.
उन्होंने वादा किया था कि अगर 2011 में इंडिया अगर वर्ल्ड कप जीत जाती है तो वो अपने कपड़े उतार देंगी.
2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स के जीतने के बाद पूनम ने ट्विटर पर किए वादे के मुताबिक अपने कपड़े उतार दिए थे.
योग डे पर पूनम ने यूट्यूब के जरिए अपने बोल्ड स्टाइल में लोगों को योग सिखाया था.
एक बार किंगफिशर मॉडल पूनम पांडे और एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ट्विटर पर ही आपस में भिड़ गए. चित्रांगदा ने ट्विटर पर पूनम पांडे का मजाक उड़ाते लिखा, 'आप पूनम पांडे से कैसे प्रतिस्पर्धा कर सकते है, जब वो कबड्डी मैच के लिए भी कपड़े उतारने को तैयार है.' चित्रांगदा के इस ट्वीट से नाराज पूनम ने लिखा, 'कुछ लोग पब्लिसिटी पाने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर हैं. यह कितना हास्यास्पद है कि जो लोग आप के बारे में सबसे कम जानते हैं वे ही आप पर सबसे ज्यादा टिप्पणी करते हैं. शायद इसे ही जलन कहते हैं.'