बॉलीवुड में कई बार ऐसा देखने को मिला है जब रियल रिश्ते रील में दिखाई दिए हो. रियल लाइफ पिता-बेटे की जोड़ी भी इन्हीं में से एक है. कई ऐसे मौके दिखे हैं जब रियल बाप बेटे की जोड़ी स्क्रीन पर भी नजर आई हो. इन फिल्मों में बाप-बेटे का साथ दिखना काफी सुर्खियों में रहा, जिससे मूवी को भी फायदा मिला. जानते हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही बाप-बेटे की रियल जोड़ी के बारे में, जो रील में साथ दिखी हो.
शशि कपूर ने अपने बेटे कुणाल के साथ एक फिल्म में साथ काम किया था. 1972 में आई फिल्म सिद्धार्थ में शशि और कुणाल ने बाप बेटे का रोल निभाया था. वहीं 1978 में शशि ने अपने दोनों बेटों कुणाल और करण संग स्क्रीन शेयर किया था. 1982 में आई मूवी विजेता में शशि अपने बेटे कुणाल संग फिर से दिखे थे.
लेजेंडरी एक्टर देवानंद ने अपने बेटे सुनील आनंद के साथ स्क्रीन शेयर किया
था. दोनों साथ में फिल्म आनंद ही आनंद में नजर आए थे. इस मूवी को खुद
देवानंद ने ही प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था.
फिरोज खान ने अपने बेटे फरदीन के साथ जानशीन और एक खिलाड़ी एक हसीना जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि उनके किरदार एक दूसरे से जुड़े नहीं थे. लेकिन दोनों को साथ में देखना फैंस के लिए ट्रीट थी.
विनोद खन्ना अपने बेटे अक्षय खन्ना के साथ मूवी हिमालय पुत्र में साथ दिखे थे. इसमें दोनों बाप-बेटे के रोल में नजर आए थे.
सुनील दत्त ने फिल्म रॉकी से अपने बेटे संजय को लॉन्च किया था. वे मूवी में उनके पिता के रोल में दिखे थे. बाप-बेटे की ये हिट जोड़ी फिल्म क्षत्रिय और मुन्ना भाई एमबीबीएस में नजर आई थी.
धर्मेंद्र कई फिल्मों में अपने दोनों बेटों धर्मेंद्र और बॉबी संग काम कर चुके हैं. इनमें अपने, यमला पगला दीवाना और यमला पगला दीवाना 2, यमला पगला दीवाना फिर से शामिल हैं. दोनों ही एक्टर्स अपने पिता धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में अलग अलग भी काम कर चुके हैं.
जितेंद्र ने अपने बेटे तुषार कपूर के साथ काम किया है. फिल्म थी कुछ तो है. जो कि 2003 में आई थी. ये तुषार की डेब्यू मूवी भी थी. दोनों पिता बेटे के रोल में दिखे थे.
अमिताभ बच्चन और अभिषेक ने भी कई मूवीज में साथ काम किया है. 2005 में आई सरकार में वे पिता-बेटे के रोल में दिखे थे. पा में अभिषेक अमिताभ के पिता बने थे. इसके अलावा वे बंटी और बबली, बोल बच्चन, कभी अलविदा ना कहना, झूम बराबर झूम में साथ दिखे.
ऋषि कपूर और रणबीर कपूर ने 2013 में आई फिल्म बेशरम में साथ काम किया था. दोनों एक डांस नंबर में भी साथ दिखे थे. दोनों की जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.