एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में मुंबई में एक इवेंट अटेंड किया. जहां एक्ट्रेस सूटेड-बूटेड लुक में नजर आईं. अनुष्का शर्मा के बॉसी लुक को गोल्ड ईयर कफ हाईलाइट कर रहा था. बता दें, बिल्कुल ऐसे ही ईयर कफ टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स ने अपने एक फोटोशूट के लिए पहने थे.
तस्वीरों में अनुष्का शर्मा नेवी कलर के व्हाइट लाइनिंग सूट में स्टनिंग दिख रही हैं. अनुष्का ने प्लेड बटन जंपसूट को ब्लैक टाई और व्हाइट शर्ट संग टीमअप किया है.
अनुष्का शर्मा के Gucci के गोल्डन ईयर कफ उनके लुक का हाईलाइटेड पार्ट है. अनुष्का से पहले इस ईयरपीस को सेरेना विलियम्स ने पहना था. फर्क बस इतना है कि सेरेना के ईयरपीस में ग्रीन एमराल्ड स्टोन जड़ा था.
ये गोल्ड ईयर कफ Gucci के विंटर 2019 फैशन शो से है. इसकी कीमत करीबन 30 हजार बताई जा रही है.
अपने सूटेड बूटेड लुक के साथ अनुष्का शर्मा ने ब्लैक बूट्स पहने हैं. न्यूड मेकअप, लूज हेयर कर्ल्स अनुष्का शर्मा के लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा की पिछली रिलीज जीरो थी. एक्ट्रेस के अगले प्रोजेक्ट के बारे में अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.