Advertisement

मनोरंजन

जानें: कौन थे रंजीत कत्याल जिन्होंने बचाईं एक लाख 70 हजार भारतीयों की जिंदगी

aajtak.in
  • 21 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST
  • 1/10

फिल्म 'एयरलिफ्ट' में अक्षय कुमार ने रंजीत कत्याल की भूमिका निभाई थी. रियल लाइफ के रंजीत कत्याल अब हमारे बीच नहीं रहे. जानें- कौन थे रंजीत कत्याल.

  • 2/10

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'एयरलिफ्ट' में अक्षय कुमार ने रंजीत कत्याल नामक उस व्यक्ति से रूबरू कराया था जिसने 90 के दशक में अनगिनत परिवारों को कुवैत और इराक से सुरक्षित बाहर निकाला था. इस रियल लाइफ के रंजीत कत्याल का नाम सनी मैथ्यू है.

  • 3/10

इस फिल्म की कहानी 90 के दशक में कुवैत संकट पर बनी थी. कुवैत पर दो अगस्त को हमला हुआ था जिससे पूरा देश हिल गया था.

Advertisement
  • 4/10

ये वो वक्त था जब खाड़ी युद्ध के दौरान कुवैत में बसे लाखों भारतीय वहां से निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वहां से बाहर निकलने की कोई उम्मीद नहीं बची थी. कहा जाता है कि ऐसे वक्त में एक शख्स ने 1 लाख 70 हजार लोगों की जान बचाई.

  • 5/10

कहा जाता है कि रंजीत कत्याल बहुत अमीर था और इस नाते कुवैत के प्रभावशाली लोगों में उसकी अच्छी पकड़ थी और इसी के चलते उसने लोगों को बचाने का बीड़ा उठाया.

  • 6/10

60 दिन तक चले इस अभियान में सबसे पहले बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को ले जाने का काम शुरू किया गया और इसी कारोबारी की मदद से भारत एक लाख सत्तर हजार भारतीयों को सुरक्षित वापस ला पाने में कामयाब रहा.

Advertisement
  • 7/10

फिल्म 'एयरलिफ्ट' से जुड़े लोगों ने तो यहां तक दावा किया कि तत्कालीन विदेश मंत्री आईके गुजराल और इराक के राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की मुलाकात रंजीत कत्याल ने कराई थी.

  • 8/10

लेकिन इस दावे पर कई सवाल उठे. कहा गया कि इस तरह का कोई शख्स था ही नहीं.

  • 9/10

उस समय कुवैत में रहे पत्रकारों, भारतीय विदेश मंत्रालय और एयर इंडिया के अधिकारियों तक का कहना है कि ऐसा कोई व्यक्ति नहीं था.

Advertisement
  • 10/10

हालांकि अक्षय कुमार ने यही कहा था कि फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement