Advertisement

मनोरंजन

'कॉफी विद करण' के शो पर पहुंचे ये बड़े सितारे

aajtak.in
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST
  • 1/6

करण का शो 'कॉफी विद करण' का हर एपिसोड ही लाजवाब होता हैं. इस सीजन में इस बार काफी राज खुले और बहुत सी दिलचस्प बातें हुईं. 'कॉफी विद करण' का यह सीजन बस खत्म ही होने वाला है. हर साल की तरह शो को अंत में कॉफी अवॉडर्स दिए जाते हैं और इस बार जूरी के रुप में पहुंचे यह चार मेहमान.

  • 2/6

मलाइका अरोड़ा खान जूरी मेंबर की एक सदस्य हैं. मलाइका हमेशा की तरह हॉट लग रही थीं. मलाइका ब्लैक टक्सीडो गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

  • 3/6

कुछ समय पहले अरबाज खान अपने भाई सलमान खान और सोहेल खान के साथ इस शो में शामिल हुए थे और उन्होंने उस वक्त मलाइका से अपने रिश्ते के टूटने का काफी मजाक उड़ाया था. देखना ये होगा कि मलाइका इस बात को लेकर क्या-क्या कहती हैं.

Advertisement
  • 4/6

नेहा धूपिया भी जूरी मेंबर की सदस्य हैं. नेहा ने पैर्टन जम्पसूट पहना हुआ था. जिसमें वह काफी प्रीटी लग रहीं थी.

  • 5/6

इन दोनों लेडीज के अलावा AIB के रोहन जोशी और निर्देशक अयान मुखर्जी भी जूरी के मेंबर थे. चारों ने मिलकर शो पर काफी धमाल मचाया.

  • 6/6

चारों को जाते समय 'कॉफी विद करण' हैमपर्स भी दिए गए.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement