श्रीकृष्णा सीरियल के अलावा सर्वदमन ने कुछ और आध्यात्मिक प्रोजेक्ट्स में काम किया था जैसे आदि शंकराचार्य, दत्तात्रेय और स्वामी विवेकानंद. शंकराचार्य को 1983 का बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी में भी देखा गया था.
सर्वदमन अब इस ग्लैमर इंडस्ट्री से बाहर रहते हैं. आजकल वे ऋषिकेष में हैं. नदियों और पहाड़ों के बीच स्वर्गनुमा माहौल में सर्वदमन बनर्जी अपना एक मेडीटेशन सेंटर चलाते हैं.
हिंदी टीवी सीरियल्स के अलावा स्वप्नील मराठी फिल्मों और टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं. इन दिनों वे मराठी सिनेमा में एक्टिव हैं और अपना यूट्यूब चैनल भी चला रहे हैं.
दीपक दुलकर
श्री कृष्णा में दीपक दुलकर ने बलराम का रोल किया था. इसी रोल ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी. ईटीवी मराठी के शो Lek Ladki Ya Gharchi में उन्होंने महादेव का किरदार निभाया था.
दीपक मराठी फिल्मों के स्टार हैं. उन्होंने कई हिट मराठी फिल्मों में काम किया है. दीपक की एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता है. इसके अलावा वो मराठी प्ले और कई मराठी शोज भी कर चुके हैं.
हिंदी के साथ-साथ पिंकी ने गुजराती टीवी शो में भी काम किया. अब पिंकी पारिख एक्टिंग की दुनिया को छोड़ चुकी हैं. अब वे अपने घर पर ध्यान दे रही हैं.
राज प्रेमी
शो में राज प्रेमी ने शिशुपाल के रोल को किया था. इस शो में वो भले ही वो 2-3 एपिसोड में दिखे लेकिन उनकी एक्टिंग बेहद शानदार थी. यहीं से राज ने अपने करियर की शुरुआत की थी.
उन्होंने शो जय हनुमान, जय श्री कृष्णा, राज चंद्रगुप्त मौर्य, मन की आवाज
प्रतिज्ञा, अदालत, संकट मोचन जय हनुमान, देवों के देव महादेव, तारक मेहता
का उल्टा चश्मा जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. उन्होंने शक्तिमान में भी एक
छोटा सा रोल प्ले किया है.
उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों जैसे सत्य
2, बॉम्बे वेलवेट आदि में भी काम किया है. उन्हें भोजपुरी फिल्मों में
अभिनय के लिए भी जाना जाता है. वे भोजपुरी और हिंदी फिल्में प्रोड्यूस करते
हैं.
उन्होंने रहना है तेरे दिल में, फेरे, चल चलें, मिलता है चांस बाय चांस जैसी फिल्मों में काम किया था. अब रेशमा मोदी एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. उन्होंने पिछले काफी समय से पर्दे पर कोई काम नहीं किया है.
शहनवाज प्रधान
श्री कृष्णा सीरियल में कृष्ण के पिता नंद बाबा का रोल एक्टर शहनवाज प्रधान ने किया था. शहनवाज को नंद बाबा के रोल में दर्शकों ने काफी पसंद किया था. वे कई टीवी शोज और फिल्मों में कैरेक्टर रोल्स निभा चुके हैं.
सोनिया कपूर
सोनिया कपूर ने इस शो में श्रीकृष्णा की बहन सुभद्रा का रोल निभाया था. शो में वो कुछ ही एपिसोड्स में दिखीं. लेकिन सुभद्रा के रोल में सोनिया को बहुत पसंद किया गया. सोनिया कभी कभी, कुसुम, कभी हां कभी न, जुगनी चली जालंधर, परिवार, संजीवनी, मां शक्ति, बाबुल की दुआएं लेती जा, कुमकुम एक प्यारा सा बंधन और कैसा ये प्यार है जैसे हिट सीरियल में नजर आ चुकी हैं.
उन्होंने फिल्मों में हाथ आजमाया. उन्होंने फरेब, ऑफिसर, सत्ता आदि फिल्मों में भी काम किया है. सोनिया कपूर सिंगर हिमेश रेशमिया की पत्नी हैं. 11 मई 2018 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. फिलहाल उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है. वो काफी समय से किसी शो में नजर नहीं आईं.
विलास राज
शो में वे कंस मामा के रोल में नजर आए थे. श्री कृष्णा में कंस के रोल ने उन्हें घर घर में पॉपुलैरिटी दिलाई. वे अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका देहांत हो चुका है.
इस बात की जानकारी एक इंटरव्यू में स्वप्निल जोशी ने दी थी. स्वप्निल ने ये भी बताया था कि रामायण में कुश का रोल उन्हें विलास राज की बदौलत ही मिला था.