स्वपनिल की पहली शादी साल 2005 में हुई थी. ये शादी साल 2009 तक चली. स्वपनिल की पहली पत्नी का नाम अपर्णा जोशी था.
उनकी दूसरी शादी साल 2011 में हुई. दूसरी पत्नी का नाम लीना आराध्ये था. ज्यादातर फैन्स ये बात नहीं जानते हैं कि स्वपनिल की दोनों ही पत्नियां डेंटिस्ट हैं.
स्वपनिल की पहली पत्नी से उनका तलाक क्यों हुआ ये तो कभी पब्लिकली नहीं बताया गया. लेकिन एक इंटरव्यू में स्वपनिल ने कहा था कि हमने एक दूसरे को छोड़ा नहीं है बस प्यार ने हमें छोड़ दिया है. बस चीजें ठीक नहीं हो रही हैं.
स्वपनिल ने कहा, "मैं नियति में यकीन करता हूं और इस बात में भी कि जो कुछ होता है अच्छे के लिए होता है." इसके कुछ साल बाद ही उनकी जिंदगी में आई एक दूसरी डेंटिस्ट जिसके साथ एक छोटे से फंक्शन में उन्होंने फेरे लिए.
दूसरी शादी के बारे में स्वपनिल ने कहा, "हां मैं शादी करने जा रहा हूं बहुत कम और जरूरी परिवार के लोग होंगे इस छोटे से फंक्शन में. साल के अंत तक शादी होगी जिसमें महाराष्ट्रियन अंदाज में फेरे होंगे."
मालूम हो कि श्रीकृष्ण में भगवान वासुदेव की भूमिका निभाने से पहले स्वपनिल ने रामायण में भी काम किया था. इस शो में उन्होंने कुश की भूमिका निभाई थी.