सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर किसी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार है. इस मामले में सीबीआई को जांच करने का मौका मिलता है या नहीं इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक्टर को न्याय दिलवाने के लिए अलग ही मुहिम चलाई जा रही है. इस फेहरिस्त में सुशांत के फैन्स के साथ-साथ उनकी बहन, एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन का नाम जुड़ गया है.
कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट लिखा है. इसके जरिए उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है. कृति सेनन लिखती हैं- मैं दुआ करती हूं कि सच जल्द सामने आए. उनका परिवार, उनके फैन्स और करीबी सच जानने का हक रखते हैं.
कृति ने आगे लिखा- मैं आशा करती हूं और दुआ करती हूं कि ये केस सीबीआई को मिल जाए ताकि वो इसकी जांच बिना राजनीतिक एजेंडा के करें. इससे परिवार को न्याय मिल पाएगा. यही समय है उसकी आत्मा को शांति पहुंचाने का.
बता दें कि सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए सुशांत केस में न्याय के लिए गुहार लगाई है. उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. वीडियो में अंकिता कह रही हैं कि ये सच जानने का सभी को अधिकार है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत के साथ क्या हुआ था.
उन्होंने हैशटैग #CBIforSSR का भी इस्तेमाल किया है. इससे पहले भी अंकिता ने इस मामले में सुशांत के परिवार का काफी सहयोग किया है. जब पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी, उस वक्त भी अंकिता ने ना सिर्फ उनके परिवार का समर्थन किया था बल्कि ये दावा भी किया था कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता.
अंकिता और कृति के साथ-साथ सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक व्हाइट बोर्ड पकड़ा हुआ है. इस बोर्ड पर लिखा है- मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं और #CBIforSSR की मांग कर रही हूं.
अपने पोस्ट के कैप्शन में श्वेता लिखती हैं- यही समय है कि हम सच के बारे में जानें और हमें न्याय मिले. कृपया मेरे परिवार और पुरी दुनिया की ये जानने में मदद करें कि सच क्या था. वरना हम कभी भी चैन से नहीं रह पाएंगे.
कृति सेनन की बात करें तो उन्होंने सुशांत के साथ फिल्म राब्ता में काम किया था. इस फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया गया था. लेकिन सुशांत और कृति की जोड़ी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं हैं. सुशांत ने 14 जून 2020 को अपने मुंबई वाले अपार्टमेंट में फांसी लगा ली थी. ऐसा उन्होंने क्यों किया इस बारे में अभी तक पता नहीं लग पाया है.
इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर कई बड़े इल्जाम सुशांत के परिवार ने लगाए हैं, जिसके बाद वे शक के घेरे में बनी हुई हैं. रिया से ईडी ने पूछताछ भी की है.