Advertisement

मनोरंजन

ये एक्ट्रेस सेट पर बॉयफ्रेंड के साथ कमरे में हो गई थी बंद

aajtak.in
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST
  • 1/10

'एक हजारों में मेरी बहना है' में जीविका के रोल में नजर आईं क्रिस्टल डिसूजा अंतिम बार 'ब्रह्मराक्षस' सीरियल में नजर आई थीं.

  • 2/10

क्रिस्टल ने बताया था कि 'ब्रह्मराक्षस' के शूट के दौरान चेहरे पर असली एक्सप्रेशन्स लाने के लिए उन्हें को पेड़ से उल्टा लटका दिया गया था.

  • 3/10

बता दें कि क्रिस्टल को ऊंचाई से डर लगता है लेकिन काम की खातिर उन्होंने पेड़ से लटकने के लिए मना नहीं किया.

Advertisement
  • 4/10

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'नच बलिए' के दौरान क्रिस्टल अपने कथित बॉयफ्रेंड करण टेकर के मेकअप रुम में चली गईं थीं और दोनों वहां घंटों बंद थे.

  • 5/10

क्रिस्टल ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में 'कहे ना कहे' सीरियल से किया था. इसके बाद यह 'किस देश में मेरा दिल', 'क्या दिल में है', 'बात हमारी पक्की' जैसे कई टीवी सीरियल्स में नजर आई थीं.

  • 6/10

एक नामी मैगजीन ने एशिया की 50 सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में क्रिस्टल को पहला स्थान मिला था.

Advertisement
  • 7/10

 'एक हजारों में मेरी बहना है' में करण टैकर के साथ क्रिस्टल की जोड़ी बनी थी. उसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी.

  • 8/10

हालांकि करण और क्रिस्टल दोनों ने ही अपने रिश्ते को नहीं स्वीकारा है. क्रिस्टल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करण संग उकी ज्यादा तस्वीरें भी नहीं हैं.

  • 9/10

क्रिस्टल पर इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही लुक खूब जंचता है. लोग उनकी ग्लैमरस तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं.

Advertisement
  • 10/10

इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 20 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Pictures- Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement