कुछ कुछ होता है फेम अंजली उर्फ सना सईद यूएस में कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से फंसी हुई हैं. इस बीच 22 मार्च को जिस दिन भारत में जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया था, एक्ट्रेस के पिता अब्दुल अहद सईद की मौत हो गई. सबसे दुख की बात ये है कि इस दुख की घड़ी में सना अपने पिता को अंतिम विदाई तक नहीं दे पाईं.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सना ने बताया कि उनके पिता डायबिटीज के मरीज थे. उनकी मौत मल्टीपल ऑर्गेन फेलियर की वजह से हुई.
सना ने कहा, 'मेरे पिता डायबिटीज के मरीज थे जिस कारण मल्टीपल ऑर्गेन फेलियर से उनकी मौत हो गई. जब मुझे यह खबर मिली तो उस वक्त लॉस एंजेलिस में सुबह के 7 बज रहे थे. मैं घर आना चाहती थी. मेरी मां और बहनों के गले लगना चाहती थी. जिन हालातों में मैंने अपने पिता को खोया वह सही नहीं था. लेकिन मेरा दिल जानता है कि जिस दर्द से मेरे पिता गुजर रहे थे वे अब बेहतर जगह में होंगे.'
सना ने आगे कहा- 'मेरे परिवार ने पापा का अंतिम संस्कार उसी दिन करने की सोची और हमारे पास सिर्फ तीन घंटे थे. रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोका लेकिन डेथ सर्टिफिकेट देखकर जाने दिया. मैं उस समय फिजिकली वहां नहीं थी लेकिन मेरी बहनें मुझे घटना की सारी जानकारी देती रहीं.'
सना अभी भी यूएस में ही हैं. दुनिया में फैले इस कोरोना वायरस पैन्डेमिक के आसार कम होते ही वे वापस भारत लौट पाएंगी. फिलहाल खुद को बिजी रखने के लिए वे योग और एक ऑनलाइन बिजनेस कोर्स में खुद को एनरोल किया है.
सना सईद ने फिल्म कुछ कुछ होता है में शाहरुख खान की बेटी अंजली का रोल प्ले किया था. अंजली के किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था. वे स्टूडेंट ऑफ द ईयर में भी नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक हाई क्लास एरोगेंट लड़की का रोल निभाया था.