सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में देव और सोनाक्षी की बेटी सुहाना का किरदार निभाने वालीं आलिया शाह को दर्शकों ने खूब पसंद किया. लेकिन उनका अभी तक का सफर आसान नहीं था.
सुहाना के पिता शाफी शाह फल विक्रेता हैं और अपना घर चलाने के लिए काफी मेहनत करते हैं. आलिया के पापा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री से जुड़े नहीं हैं. कुछ साल उन्होंने ऑटो भी चलाया ताकि थोड़े ज्यादा पैसे कमाकर घर को सपोर्ट किया जा सके.
आलिया के पापा का कहना है कि वह आलिया तीन साल की उम्र से ही टीवी देखकर एक्टर्स की नकल करती थी. वहीं से उनको लगा कि अालिया को एक्टिंग का बहुत शौक और उसे एक मौका दिलाना चाहिए.
आलिया के पापा ने अपने कुछ दोस्तों की सहायता से स्ट्रगल शुरू की. करीब दो साल के धक्के और कई ऑडिशन देने के बाद आलिया को सुहाना का रोल मिला.
वैसे आलिया को पर्दे पर बहुत सहज नजर आती है और उसका काम भी मैच्योर है.
तो उम्मीद करते हैं कि आलिया इस फील्ड में खूब नाम कमाएंगी.
Pics: Instagram