Advertisement

मनोरंजन

लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर ये क्या पहनकर पहुंचे रणवीर, इन एक्ट्रेसि‍स ने भी उड़ाए होश

aajtak.in
  • 20 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST
  • 1/9

लैक्मे फैशन वीक बॉलीवुड स्टार्स से जगमगा उठा. रैंप पर बॉलीवुड हसीनाओं ने शोस्टॉपर के अंदाज में फैशन फ्रीक्स का दिल जीत लिया. डिजाइनर आउटफिटस में एक्टर्स का ये खास अंदाज  हिट रहा. डिजाइनर अमित अग्रवाल के ब्लू गोल्डन ब्राइडल आउटफिट में ईशा गुप्ता कमाल दिखीं. ईशा गुप्ता के इस हॉट ब्राइडल स्टाइल ने सबको इंप्रैस किया.

  • 2/9

लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2017 के रनवे पर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर डिजाइनर राहुल मिश्रा के मरून आउटफिट में शानदार दिखीं. श्रद्धा कपूर हाल ही में बाहुबली फेम एक्टर प्रभास के साथ फिल्म साहो में साइन करने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं.

  • 3/9

डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के इस ट्रेडिशनल आउटफिट में नरगिस फाखरी इंडियन दीवा की परफेक्ट मिसाल लगीं .  पीले रंग के लेहंगे के साथ गोल्डन चोली और हैवी पर्ल ज्वैलरी का कॉम्बीनेशन बेह‍तरीन दिखा.

Advertisement
  • 4/9

लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2017 के तीसरे दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति‍ जिंटा फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक ब्रांड के लिए शो स्टॉपर बनीं. मिंट कलर के ऑफ शॉल्डर गाउन में प्रीति जिंटी डिज्नी प्रिसेंस दिखीं.

  • 5/9

लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2017 के दूसरे दिन नेहा धूपिया रैंप पर द चोला लेबल के लिए कैट वॉक करती नजर आईं. केजुअल ड्रेस स्टाइल के इस मोनोक्रोम आउटफिट को नेहा धूपिया ने बखूबी शोकेस किया.

  • 6/9

अनावि‍ला कलेक्शन को रैंप पर शोकेस करते हुए दिया मिर्जा ने अपनी फिल्म रहना है तेरे दिल के लुक की याद को ताजा कर दिया.

Advertisement
  • 7/9

लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2017 में अपनी कलेक्शन को रैंप पर उतारने वाले डिजाइनर मानव गंगवानी अपनी बेहतरीन डिजाइनिंग स्क‍िल के लिए बॉलीवुड में मशहूर हैं. इस फैशन शो के दौरान इस डिजाइनर के India @ 70 नाम के कलेक्शन की शोस्टॉपर रहीं यंग एक्ट्रेस दिशा पटानी.

  • 8/9

लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2017 में एली अवराम ने अपने ब्राइडल लुक से सबको चौंका दिया. डिजाइनर मनोज अग्रवाल की ब्राइडल कलेक्शन के लिए शोस्टॉपर के अंदाज में उतरी एली बेहद खूबसूरत दिखीं.

  • 9/9

इंटरनेशल डिजाइनर मनीष अरोड़ा ने लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2017 इवेंट को अपनी ब्राइट कलर्स से सजी कलेक्शन से और भी रंगीन बना दिया. मनीष अरोड़ा के इस 'Cosmic Love' कलेक्शन के शोस्टॉपर बने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह. अपने टैकी फैशन के लिए बी टाउन में पहले से ही मशहूर इस स्टार को एक बार फिर फंकी लुक में रैंप वॉक करते देखना मजेदार था.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement