Advertisement

मनोरंजन

बिपाशा बसु से रागिनी खन्ना तक इन एक्टर्स ने बिखेरे रैंप पर अपने जलवे

aajtak.in
  • 04 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • 1/16

लैक्मे फैशन वीक के 3 दिन पूरे हो चुके हैं. रैंप पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से लेकर टीवी की हसीनाएं अपना जलवा बिखेर रही हैं. 

  • 2/16

बिपाशा बसु ने Falguni and Shane Peacock का डिजाइन्ड न्यूड कलर का ऑउटफिट पहना हुआ था. इसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आईं.

  • 3/16

डिजाइनर रीतु कुमार की ड्रेस हमेशा से ही रैंप पर धमाल मचाती रही है. वाणी कपूर डिजाइनर रीतु कुमार की ड्रेस में रैंप पर दिखाई दीं.

Advertisement
  • 4/16

काजोल की बहन और 'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट तनीषा मुखर्जी भी  लैक्मे फैशन वीक में मौजूद थीं.

  • 5/16

बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम भी ब्लैक और व्हाइट डीजाइनर ड्रेस में पहुंची.

  • 6/16

भारतीय पॉप-रॉक गायक कैलाश खेर भी लैक्मे फैशन वीक के दौरान अलग अंदाज में दिखाई दिए.

Advertisement
  • 7/16

फिल्म 'चक दे इंडिया' की प्रीति सबरवाल यानी सागरिका घाटगे भी रैंप पर उतरीं.

  • 8/16

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर  डिजाइनर JADE के शो की शो-स्टॉपर भी रहीं. वहां मौजूद सभी लोगों की नजर उन पर टिकी हुई थी.

  • 9/16

बॉलीवुड एक्टर निमरत कौर भी सोनम और पारस मोदी के मैरुन लंहगे में स्टनिंग लग रहीं थीं.

Advertisement
  • 10/16

फिल्म ABCD  की एक्ट्रेस लॉरेन भी पायल सिंह के आउटफि़ट में लैक्मे फैशन वीक में पहुंचीं.

  • 11/16

अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा भी रैंप पर नजर आईं.

  • 12/16

मिसेज गोएनका के नाम से मशहूर सिमोन सिंह ने भी रैंप पर अपने जलवे बिखेरे.

  • 13/16

पायल सिंह की  क्रॉप टॉप और प्लाजो में क्रिस्टल डिसूजा भी रैंप पर दिखाई दीं.

  • 14/16

गोविंदा की भांजी और अभिनेत्री रागिनी खन्ना भी अवनी भूवा की ड्रेस में रैंप पर उतरीं.

  • 15/16

टीवी के क्यूट कपल संजीदा शेख और आमिर अली भी लैक्मे फैशन वीक में पहुंचे.

  • 16/16

बिपाशा बासु के पति करण सिंह ग्रोवर ने भी रैंप पर अपने जलवे दिखाए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement