Advertisement

मनोरंजन

डियर खान्स, ये 5 सबक आप अक्षय कुमार से जरूर लें

aajtak.in
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • 1/6

अक्षय कुमार ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए. खिलाड़ी में दम इतना है कि साल दर साल जलवा बढ़ता ही जा रहा है.
अक्षय का करियर ग्राफ गौर करने वाला इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने 'खान राज' के बीच अपनी जगह बनाई. आज जहां आमिर पहले ही गिनी-चुनी फिल्मों तक सीमित हो चुके हैं, शाहरुख खान डगमगा रहे हैं और सलमान हर फिल्म के साथ हिट लेकिन बूढ़े नजर आ रहे हैं, उसी बीच अक्षय कुमार स्मार्ट और फिट लुक के साथ साल में 1-2 हिट लगातार दे रहे हैं.
अब क्या है उनकी सफलता का राज, यह हमने खान ब्रिगेड के लिए ढूंढ निकाला है...

  • 2/6

नए डायरेक्टर्स का साथ
खान एक्टर्स हमेशा बड़े बैनर्स के साथ जुड़े लेकिन अक्षय ने अपने करियर में कई नए निर्देशकों के साथ काम किया. नतीजा यह रहा कि वह कहीं स्टीरियोटाइप नहीं हुए और दर्शकों के बदलते टेस्ट के साथ खुद को ढालते गए.

  • 3/6

स्क्रीन पर दिखते रहना जरूरी है
करियर आगे बढ़ने के साथ खान ब्रिगेड ने साल में एक मेगा फिल्म का फंडा अपना लिया. अब जरूरी नहीं कि वह हर कसौटी पर खरी उतरे. जब यह पसंद नहीं की गई तो स्टार का साल खराब हो गया.
लेकिन अक्षय ने साल में 3-4 फिल्म करने का रेकॉर्ड रखा. इससे वह दर्शकों के दिमाग से कभी उतरे ही नहीं और वैराइटी के रोल करने का स्कोप भी निकाल लिया.

Advertisement
  • 4/6

करोड़ों की हाय-हाय से दूर
अक्षय की फिल्म ने अगर 100 करोड़ पार किए तो भी उन्होंने खुद को संयमित रखा. जब उनकी ओर से ज्यादा कमाई का शोर नहीं मचा तो उनकी किसी फिल्म की एवरेज कमाई पर भी किसी ने खिंचाई नहीं की.
वहीं खान स्टार्स की फिल्मों की रिलीज से पहले ही 200-300 करोड़ की बाजी शुरू हो जाती है. ऐसे में फिल्म की औसत कमाई उनके करियर पर किसी फ्लॉप से ज्यादा खराब असर डालती है.

  • 5/6

मु्द्दों की बात करो, सच से जुड़ो
अक्षय ने इस फंडे को समझा और भुनाया है. बेबी, स्पेशल 26, एयरलिफ्ट, रुस्तम , गब्बर जैसी तमाम फिल्में उनके खाते में हैं और इनके दम पर वह खान तिकड़ी से करियर की रेस में कहीं आगे नजर आते हैं.
इससे जहां रोल्स में वैराइटी आई, वहीं उनको हर तरह की पसंद वाले दर्शकों से जुड़ने का मौका भी मिल गया. अब खान तिकड़ी इस पर क्या सोचती है, ये तो वही जानें.

  • 6/6

मर्दों वाली बात
फिटनेस के लिहाज से ही नहीं, महिलाओं की इज्जत करने के मामले में भी अक्षय सही जेंटलमैन हैं. उनके अफेयर रहे और इसे वे स्वीकारते भी हैं. लेकिन उन्होंने या उनके परिवार (वाइफ ट्विंकल) की ओर से कभी ऐसी कोई टिप्पणी नहीं आई. फिर शादी के बाद उनका मन भी घर में ही लगा रहा...

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement