सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' 23 जून 2017 को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में सलमान के साथ जो एक्ट्रेस दिखेंगी उनका नाम है- जू जू. चीन की जू जू कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं. आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं जू जू की लाइफ की कुछ PHOTOS...
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'ट्यूबलाइट' की कहानी भारत-चीन युद्ध पर आधारित है. इसे निर्देशित किया है कबीर खान ने. उनके साथ सलमान खान की ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी रिकॉर्ड तोड़ फिल्में दे चुके हैं. उधर, जूजू फिल्म के प्रमोशन में भी हिस्सा लेने वाली हैं. जू जू इंस्टाग्राम और ट्विटर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ शेयर करती हैं.
जो जो एमटीवी चाइना की वीजे भी रही है. ट्विटर पर उन्होंने खुद को सिंगर और इलेक्ट्रिक इंजीनियर बताया है. कबीर खान जो जो के बारे में कहते हैं कि वह एक खूबसूरत महिला और प्यारी एक्ट्रेस है. फिल्म के लोकेशन पर उसका होना काफी पॉजिटिव था. कबीर ने यह भी कहा कि वह मूवी में साइड कैरेक्टर नहीं है. जो जो का रोल प्रमुख है. क्या वह फिल्म में हिन्दी भी बोलेगी, इस सवाल को कबीर ने दर्शकों के लिए छोड़ दिया. आगे देखिए जू जू की और PHOTOS...