Advertisement

मनोरंजन

बिकनी पहनने पर ट्रोल हुई ये एक्ट्रेस, बिग-B के साथ कर चुकी है काम

aajtak.in
  • 22 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST
  • 1/7

लिपस्टिक अंडर माई बुर्का से चर्चा में आईं एक्ट्रेस आहना कुमरा ने हाल ही में अपनी ऑस्ट्रेलिया ट्रिप की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और वो ट्रोलर्स का निशाना बन गईं.

  • 2/7

आहना डार्विन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए ऑस्ट्रेलिया गई हुई थीं.

  • 3/7

यहां उन्होंने अपनी बीच इंज्वॉयमेंट की कुछ तस्वीरें खिंचवाईं और इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी कर दीं. इन तस्वीरों में आहना कलरफुल बिकनी में नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • 4/7

ट्रोलर्स ने उनकी पोस्ट पर तरह-तरह की कमेंट्स करना शुरू कर दिया. किसी ने लिखा कि उन्हें फैट थोड़ा कम करना चाहिए. किसी ने लिखा कि उन्हें जिम जाने की जरूरत है. किसी का कहना था कि उन्हें जल्द से जल्द वर्कआउट करना चाहिए.

  • 5/7

हालांकि आहना ने इन कमेंट्स को ज्यादा सीरियसली नहीं लिया और वो इसके बाद भी अपने ऑस्ट्रेलिया ट्रिप की तस्वीरें शेयर करती रहीं.

  • 6/7

एक तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- Do we Really Shape the world. वैसे समझने वालों के लिए तो ये कैप्शन ही जवाब है.

Advertisement
  • 7/7

लिपस्टिक अंडर माई बुर्का के जरिये चर्चा में आने से पहले आहना अमिताभ बच्चन के साथ एक टीवी शो युद्ध में भी काम कर चुकी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement