फिल्म क्वीन की एक्ट्रेस लीजा हेडन के घर जश्न का माहौल है. लीसा ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. उनकी प्रेग्नेंसी के चर्चे हर तरफ थे और अब उनके क्यूट बेबी की पहली फोटो भी सामने आ चुकी है. दूसरी बार मां बनी लीजा ने अपने दोनों बेटों की फोटो शेयर करते हुए नन्हें मेहमान के आने की बात बताई.
लीजा ने बेटे को लीयो नाम दिया है. उन्होंने बेटों की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इस नन्हीं सी जान ने मेरे दिल को ऐसे छुआ है जैसे कोई नहीं छू सकता. मेरे पास शब्द नहीं हैं और मैं तुम दोनों से प्यार करती हूं. मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं तुम्हारी मां हूं. लीयो और जैक.'
लीजा ने आगे अपने पति डीनो लालवानी के बारे में बात करते हुए लिखा, 'मेरे वैलेंटाइन- कल हमारे मिलने की 5वीं सालगिरह थी, 13 फरवरी के फ्रीकी फ्राइडे को हम मिले और जिंदगी उसके बाद से बदल गई. मेरे साथ परिवार बनाने का शुक्रिया. #HeartRevolution.'
लीजा हेडन ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का खुलासा पिछले साल अगस्त के महीने में एक फोटो शेयर कर किया था. जनवरी 2020 में लीजा ने अपनी एक फोटो शेयर कर लिखा था कि उन्हें कभी भी बेबी हो सकता है. बता दें कि अभी लीजा ने बेटे लीयो के जन्म की तारीख का खुलासा नहीं किया है.
इससे पहले उन्होंने साल 2017 में अपने पहले बच्चे जैक लालवानी को जन्म दिया था. लीजा ने बिजनेसमैन डीनो लालवानी से साल 2016 में शादी की थी.
लीजा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में सोनम कपूर की फिल्म आयशा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने द शौकीन्स, ऐ दिल है मुश्किल, रास्कल्स, क्वीन और हाउसफुल 3 में काम किया.
इसके अलावा लीजा द ट्रिप नाम की वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने शो इंडिआज नेक्स्ट टॉप मॉडल को जज भी किया है.