जब से लॉकडाउन के चलते फिर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण शुरू हुआ है, लोगों में कई सवाल उठने लगे हैं. वो इस शो से जुड़ी हर कही-अनसुनी बाते जानना चाहते हैं. इसी कड़ी आपको बताते हैं कुछ ऐसा जो शायद आपको नहीं पता हो.
रामायण में रावण का रोल अरविंद त्रिवेदी ने निभाया जरूर है लेकिन इस रोल में पहली पसंद कोई और था. जब रामानंद सागर रामायण बनाने जा रहे थे तब रावण के लिए पहली पसंद अमरीश पुरी थे.
खबरों के मुताबिक अरुण गोविल जिन्होंने रामायण में राम का किरदार निभाया था, उन्होंने भी रावण के लिए अमरीश पुरी को पसंद किया था. उनके मुताबिक उस किरदार में वो सबसे सटीक बैठते. उस वक्त सीरियल से जुड़े दूसरे लोग भी अमरीश पुरी को ही रावण के रूप में देखना चाहते थे.
जब ये सब चल रहा था, तब अरविंद त्रिवेदी ने गुजरात से मुंबई का सफर तया किया क्योंकि उन्हें पता चला कि रामायण सीरियल के लिए कास्टिंग हो रही है. हैरानी इस बात की है कि अरविंद वहां रावण का नहीं बल्कि केवट का ऑडिशन देने गए थे.
लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. जब अरविंद त्रिवेदी और रामानंद सागर की पहली मुलाकात हुई, उसी वक्त रामानंद सागर ने सोच लिया था कि उन्हें उनका रावण मिल गया.
रामानंद सागर को अरविंद त्रिवेदी की बॉडी लैंग्वेज जबरदस्त लगी थी. उनके अंदाज को देख रामानंद सागर ने फैसला कर लिया था कि अमरीश पुरी की जगह रामायण में रावण के लिए अरविंद त्रिवेदी को चुना जाएगा. अब लोग आज भी रावण के रोल में अरविंद त्रिवेदी को ही पसंद करते हैं.