टीवी के पॉपुलर शो छोटी सरदारनी के सेट पर पूरी टीम जल्द ही लोहड़ी मनाती नजर आएगी. शो के अपकमिंग प्रोमो में शो की पूरी कास्ट फुल ऑन मस्ती के मूड में नजर आ रही है. सेट पर सभी कलरफुल कपड़े पहने लोहड़ी का जमकर जश्न मनाते दिखे. लोहड़ी सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी वायरल हो रही है.
प्रोमो में शो के लीड कैरेक्टर्स मेहर कौर और सरबजीत सिंह गिल का प्यार भी दिखाया गया है. बता दें शो में मेहर प्रेग्नेंट है. ऐसे में मेहर के प्रति सरबजीत का प्यार और भी ज्यादा नजर आ रहा है.
लोहड़ी के जश्न में पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहे हैं. पूरे घर को लाइट्स से सजाया गया है.
लोहड़ी के त्यौहार पर सरबजीत और मेहर ऐ-दूसरे को गिफ्ट्स भी देंगे. लेकिन सेलिब्रेशन के बीच में ही मेहर को परम (सरबजीत की पहली शादी से हुआ बच्चा) के बारे में कुछ शॉकिंग बात का पता चलेगा.
सेट पर लोहड़ी सेलिब्रेशन के दौरान सभी ने कैंफायर और पंजाबी गानों का खूब लुत्फ उठाया.
छोटी सरदारनी ने पिछले एक साल में काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. शो में निमरित कौर अहलूवालिया मेहर के किरदार में और अविनेश रेखी सरबजीत के किरदार में हैं. जबकि परम के रोल में केविना तक नजर आ रही हैं.
फोटोज: इंस्टाग्राम