बिग बॉस 13 में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का प्यार परवान चढ़ा था. आसिम ने तो नेशनल टेलीविजन पर हिमांशी को शादी के लिए प्रपोज किया था. शो से बाहर आने के बाद भी उनका रिश्ता कायम रहा. लेकिन अब खबरें हैं कि उनके बीच दरार आ गई है.
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं. दरअसल हिमांशी खुराना ने एक ट्वीट किया है, जिसके बाद फैंस उनके आसिम रियाज संग ब्रेकअप के कयास लगा रहे हैं.
हिमांशी के इस ट्वीट में लिखा है- कोई भी हमें साथ में नहीं देखना चाहता है. इसके साथ ही टूटे हुए दिल का इमोजी बना हुआ है. इस ट्वीट पर लोगों के रिएक्शंस भी आ रहे हैं.
आसिम-हिमांशी के फैंस इस ट्वीट को देख काफी निराश हैं. हालांकि हिमांशी खुराना के इस ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक नहीं है. ऐसे में ये उनका ऑफिशियल अकाउंट है या फेक, इस पर सस्पेंस है.
वैसे बिग बॉस 13 के दौरान इस अकाउंट से ढेरों ट्ववीट्स किए गए थे. खैर, हिमांशी-आसिम के फैंस तो यही चाहते हैं कि दोनों के बीच अगर कोई परेशानी भी हुई है तो जल्दी से सब ठीक हो जाए.
बिग बॉस 13 से निकलने के बाद हिमांशी और आसिम एक म्यूजिक वीडियो के लिए साथ आए. इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया. गाने में दोनों की खट्टी मीठी केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया.
शो से निकलने के बाद आसिम ने हिमांशी की मां से भी मुलाकात की थी. हिमांशी कई बार ये बता चुकी हैं कि उनकी मां आसिम को काफी पसंद करती हैं. ऐसे में आसिम के हिमांशी की मां संग मुलाकात की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं.
गौरतलब है कि हिमांशी जब बिग बॉस 13 में आई थीं तो वे पहले से रिलेशनशिप में थीं. उनका बॉयफ्रेंड था. शो के दौरान हिमांशी की आसिम से नजदीकिया बढ़ीं, ये सब देखना हिमांशी के बॉयफ्रेंड को पसंद नहीं आया. बाद में हिमांशी का बॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप हो गया.