Advertisement

मनोरंजन

बॉलीवुड की चंद्रमुखी माधुरी के सिनेमा में 36 साल, यादगार हैं ये किरदार

aajtak.in
  • 11 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • 1/10

माधुरी दीक्षित, हिंदी फिल्मों में 90 के दशक की एक ऐसी एक्ट्रेस जो हर कला में निपुण है. खूबसूरती से लेकर एक्टिंग, डांसिंग सब ऐसी की किसी को भी दीवाना कर दें. अदाएं जो आज भी लोग याद रखते हैं, किरदार ऐसे किए जो आज भी लोग चर्चा करते हैं. उसी माधुरी दीक्षित को अब हिंदी सिनेमा में 36 साल हो गए हैं. इस दौरान आपको उनके दस सबसे चर्चित और बड़े किरदार से आपको रूबरू करवाएंगे.



माधुरी दीक्षित को पहली पहचान एक दो तीन से मिली थी. एन चंद्रा के साथ माधुरी ने पहली हिट फिल्म दी. तेजाब से माधुरी की पहचान बन गई, खासकर उनके गाने एक दो तीन...इसके बाद मोहिनी (माधुरी) का डांस तो हर किसी के सिर चढ़कर बोलने लगा. वो रातोरात डांसिंग स्टार बन गईं. यहीं से उनकी जोड़ी कोरियोग्राफर सरोज खान के साथ बनी जो कि कई हिट गानों में भी रही.

तेजाब रिलीज होने के बाद माधुरी छुट्टी के लिए अमेरिका चली गईं थीं लेकिन जब वे एयरपोर्ट पर उतरीं तो बाहर हजारों फैंस उनका इंतजार कर रहे थे.
 

  • 2/10

अनिल कपूर संग माधुरी की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई. फिल्म बेटा में भी दोनों साथ में दिखे थे. इस फिल्म के लिए माधुरी को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. फिल्म का गाना धक धक करने लगा आज भी काफी पॉपुलर है.

  • 3/10

देवदास फिल्म में माधुरी का कैरेक्टर आज भी फैंस के दिलों में बसा है. वो चंद्रमुखी के रोल में थीं. इस फिल्म में माधुरी ने मैजिक क्रिएट कर दिया था. उनके डांस ने फैंस को कायल कर दिया था. माधुरी का लुक भी काफी चर्चा में रहा.

Advertisement
  • 4/10

माधुरी के फिल्म दिल के लिए पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इसमें उन्होंने एक अमीर और बिगड़ैल लड़की की भूमिका निभाई. फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम मधु मेहरा था.

  • 5/10

दिल तो पागल है रोमांटिक फिल्म है. इसमें शाहरुख खान, करिश्मा कपूर और माधुरी लीड रोल में थे. फिल्म में वो पूजा नाम के किरदार में थीं, जो शाहरुख के प्यार में पड़ती है.

  • 6/10


हम आपके हैं कौन में माधुरी और सलामन लीड रोल में थे. फिल्म में माधुरी की एक्टिंग के साथ-साथ शानदार डांस परफॉर्मेंस भी देखने को मिली. फिल्म में वो निशा नाम के कैरेक्टर में थीं.

Advertisement
  • 7/10

फिल्म खलनायक में चोली के पीछे क्या है सॉन्ग काफी चर्चा में रहा. फिल्म में माधुरी की एक्टिंग की भी तारीफ हुई थी.

  • 8/10

क्राइम थ्रिलर परिंदा में माधुरी पारो के रोल में थी. फिल्म में अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे.   

  • 9/10

सुभाष घई के डायेक्शन वाली राम लखन में माधुरी के डांस और एक्टिंग भूलने वाले नहीं. फिल्म में माधुरी का किरदार शानदार था. इस फिल्म में उनके किरदार का नाम राधा शास्त्री था.

Advertisement
  • 10/10

साजन फिल्म में संजय दत्त और सलमान खान थे. माधुरी लीड फीमेल लीड रोल में थी. फिल्म को काफी पसंद किया गया था.  माधुरी का कैरेक्टर भी चर्चा में रहा था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement